ETV Bharat / state

Nawada News: 'तुम्हारी मां के लिए खाना नहीं बनाऊंगी..जहां से लाना है लाओ', सास से नाराज बहू ने की सुसाइड की कोशिश - नवादा न्यूज

नवादा में एक महिला ने आत्महत्या (Woman Attempted To Suicide In Nawada) करने के इरादे से चूहे मारने की दवा खा ली. महिला की सास के शेर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए और बहू को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

नवादा में घरेलू कलह से तंग बहू ने खाया जहर
नवादा में घरेलू कलह से तंग बहू ने खाया जहर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 2:28 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला ने गुस्से में चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ने गली. आनन-फानन में उसे में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ेंः Nawada Crime News: बच्चों के सामने मां से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बहू ने की आत्महत्या की कोशिशः पूरा मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है, जहां सास ने अपनी बहू से चाय बनाने के लिए कहा तो बहू ने चूहे मारने वाली दवा खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. चूहे मारने वाली दवा खाने के बाद बहू ने खुद को कमरे का अंदर बंद कर लिया. इसके बाद सास ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने आकर कमरे का दरवाजा खोला और फिर बहू को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.

"मां के लिए खाना नहीं बनाती पत्नी": अस्पताल में चिकित्सक ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं पति ने कहा कि उसकी पत्नी कहती है कि खाना और चाय सिर्फ तुम्हारे लिए बनाऊंगी और मां के लिए चाय और खाना आप बाहर से लाइए या कैसे भी बनाइए इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. पति ने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि हम ऐसे में क्या करें. मैं भी मां और पत्नी के बीच ऊहापोह की स्थिति में रहता हूं.

"सास ने बहू को चाय बनाने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने अपना आपा खोते हुए चूहे मारने वाली दवा खा ली. सास बहू में अक्सर झगड़ा होता रहता है. पत्नी कहती है कि खाना सिर्फ तुम्हारे लिए बनाऊंगी और मां के लिए नहीं , उनके लिए बाहर से लाओ, मां और पत्नी के बीच समझ नहीं आता क्या करूं "- महिला का पति

नवादा : बिहार के नवादा में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला ने गुस्से में चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ने गली. आनन-फानन में उसे में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ेंः Nawada Crime News: बच्चों के सामने मां से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बहू ने की आत्महत्या की कोशिशः पूरा मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है, जहां सास ने अपनी बहू से चाय बनाने के लिए कहा तो बहू ने चूहे मारने वाली दवा खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. चूहे मारने वाली दवा खाने के बाद बहू ने खुद को कमरे का अंदर बंद कर लिया. इसके बाद सास ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने आकर कमरे का दरवाजा खोला और फिर बहू को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.

"मां के लिए खाना नहीं बनाती पत्नी": अस्पताल में चिकित्सक ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं पति ने कहा कि उसकी पत्नी कहती है कि खाना और चाय सिर्फ तुम्हारे लिए बनाऊंगी और मां के लिए चाय और खाना आप बाहर से लाइए या कैसे भी बनाइए इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. पति ने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि हम ऐसे में क्या करें. मैं भी मां और पत्नी के बीच ऊहापोह की स्थिति में रहता हूं.

"सास ने बहू को चाय बनाने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने अपना आपा खोते हुए चूहे मारने वाली दवा खा ली. सास बहू में अक्सर झगड़ा होता रहता है. पत्नी कहती है कि खाना सिर्फ तुम्हारे लिए बनाऊंगी और मां के लिए नहीं , उनके लिए बाहर से लाओ, मां और पत्नी के बीच समझ नहीं आता क्या करूं "- महिला का पति

Last Updated : Sep 30, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.