नवादा : बिहार के नवादा जिले के भूपेश नगर गांव से देसी रायफल व दो कारतूस के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसका हथियार जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस पता लगा रही है कि कहीं उसका कनेक्शन हथियार तस्कर गिरोह से तो नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas News : मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप
कैसे पकड़ा गयाः जानकारी के अनुसार भूपेशनगर गांव में एक युवक देसी रायफल व दो जिंदा कारतूस के साथ प्रवेश कर रहा था. ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर लिया. जांच करने पर उसके पास से एक खोखा भी बरामद हुआ. ग्रामीणों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद जमकर पिटाई की गयी. इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहासः वीडियो वायरल होते ही पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. युवक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया. ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेते आयी. गिरफ्तार युवक की पहचान महकार गांव निवासी रामदेव यादव के 24 वर्षीय पुत्र कौशल यादव के रूप में की गई है. पुलिस गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास भी खंगालने में लगी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था.