नवादा: बिहार के नवादा जिले के कादिर गंज ओपी क्षेत्र स्थित खरगों बीघा साइबर थाने की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान कादिर गंज थाना क्षेत्र के खरगों बीघा गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र हृदय कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्रांडी गांव निवासी राजेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime : 20 हजार रुपए घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
"एसआईटी टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में छापेमारी की गई जिसमें हृदय कुमार एवं राजा कुमार को हृदय के घर से गिरफ्तार किया गया. ये दोनों SMS लिंक मूवी रिचार्ज, स्पाइस मनी इत्यादि इस्तेमाल कर अवैध निकासी करते थे."- अमरीश राहुल, नवादा एसपी
कैसे करता था फ्रॉडः नवादा एसपी अमरीश राहुल ने प्रेस वार्ता कर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना दी. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा गांव-गांव घूम कर एवं ब्लॉक ऑफिस में जाकर लोन दिलाने, राशन कार्ड बनवाने, अकाउंट खुलवाने, पैसा निकालने के नाम पर भोले भाले लोगों को m-seal पर अंगूठे का निशान लेकर उसके ऊपर ग्लूगन से लिक्विड ब्लू डालकर नकली फिंगरप्रिंट बनाकर उसे इस्तेमाल कर अवैध तरीके से रुपया निकाल लिया जाता था.
पुलिस कर रही जांचः एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के घर से फर्जी फिंगरप्रिंट के नमूने, लैपटॉप, मोबाइल फोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, प्रिंटर, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस यह भी खंगाल रही है कि इन दोनों की कोई और भी तो मदद नहीं कर रहा था.