ETV Bharat / state

नवादा में एक ही रात में दो घरों में चोरी, तीसरे में चोरी का प्रयास असफल, 45 हजार नगद समेत जेवरात ले उड़े - बिहार न्यूज

Theft In Two Houses In Nawada: नवादा में बेखौफ चोरों ने एक रात में दो घरों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां अज्ञात चोरों ने 45 हजार नगद व जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी की है. वहीं, घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है. घटना के बाद से गांव वाले दहशत का माहौल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 12:29 PM IST

नवादा: बिहार में हर साल त्यौहार आते ही चोरों का तांडव शुरू हो जाता है. चोरों द्वारा दिवाली और छठ जैसे मौकों पर ज्यादातर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान ज्यादातर परिवार घर में ताला लगाकर अपने गांव के लिए निकल जाते है. इससे चोरों को बंद घरों में चोरी करने में काफी आसानी होती है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां बेखौफ चोरों ने एक हीं रात में दो घरों को निशाना बनाया. वहीं, तीसरे घर में चोरी करने में असफल रहे.

स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने इन घरों से हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामानों की चोरी कर ले गए. वहीं, इस घटना के बाद गृहस्वामी ने स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

तीसरे घर में नहीं कर पाए चोरी: बताया जा रहा कि रात्रि में अज्ञात चोर ने वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव निवासी अवनीश कुमार, प्रवीण कुमार के घर में चोरी की. वहीं, हरेंद्र कुमार के घर में चोरी का प्रयास असफल रहा. अज्ञात चोर ने अवनीश कुमार के घर में घुसकर करीब 20 हज़ार नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए. हरेंद्र कुमार के घर से 25 हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. तो वहीं प्रवीण कुमार के घर का ताला तोड़ रहे थे, तभी परिवार के लोग जग गए, जिसके बाद चोर वहां से फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित गृहस्वामी ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है.

"वरिसलीगंज थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच-पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है. एक ही रात में हुई चोरी से गांव वाले दहशत में आ गए हैं. पुलिस चोरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है." - आशीष कुमार मिश्रा, वरिसलीगंज थानाध्यक्ष, नवादा.

इसे भी पढ़े- शिक्षक के नए जूते तक को नहीं छोड़ा, दीपावली मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने तीन घरों से उड़ाए लाखों के सामान

नवादा: बिहार में हर साल त्यौहार आते ही चोरों का तांडव शुरू हो जाता है. चोरों द्वारा दिवाली और छठ जैसे मौकों पर ज्यादातर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान ज्यादातर परिवार घर में ताला लगाकर अपने गांव के लिए निकल जाते है. इससे चोरों को बंद घरों में चोरी करने में काफी आसानी होती है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां बेखौफ चोरों ने एक हीं रात में दो घरों को निशाना बनाया. वहीं, तीसरे घर में चोरी करने में असफल रहे.

स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने इन घरों से हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामानों की चोरी कर ले गए. वहीं, इस घटना के बाद गृहस्वामी ने स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

तीसरे घर में नहीं कर पाए चोरी: बताया जा रहा कि रात्रि में अज्ञात चोर ने वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव निवासी अवनीश कुमार, प्रवीण कुमार के घर में चोरी की. वहीं, हरेंद्र कुमार के घर में चोरी का प्रयास असफल रहा. अज्ञात चोर ने अवनीश कुमार के घर में घुसकर करीब 20 हज़ार नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए. हरेंद्र कुमार के घर से 25 हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. तो वहीं प्रवीण कुमार के घर का ताला तोड़ रहे थे, तभी परिवार के लोग जग गए, जिसके बाद चोर वहां से फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित गृहस्वामी ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है.

"वरिसलीगंज थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच-पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है. एक ही रात में हुई चोरी से गांव वाले दहशत में आ गए हैं. पुलिस चोरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है." - आशीष कुमार मिश्रा, वरिसलीगंज थानाध्यक्ष, नवादा.

इसे भी पढ़े- शिक्षक के नए जूते तक को नहीं छोड़ा, दीपावली मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने तीन घरों से उड़ाए लाखों के सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.