ETV Bharat / state

Nalanda Crime : 20 हजार रुपए घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई

बिहार के नालंदा में निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. म्यूटेशन के नाम पर रुपए लेने का आरोप है. महिला की शिकायत पर निगरानी विभाग पटना की टीम ने यह कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 4:08 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार घूस लेते गिरफ्तार किए गए. पटना निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. संतोष कुमार हरनौत प्रखंड के राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है. निगरानी विभाग ने संतोष को 20 हजार रुपए घूल लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम कर्मचारी को पटना लेकर चली गई.

यह भी पढ़ेंः सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार

म्यूटेशन के नाम पर वसूलीः नालंदा में निगरानी विभाग की कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार नूरसराय थाना क्षेत्र की एक महिला शोभा देवी पति छोटे लाल अंबानगर गांव की रहने वाली ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि इनसे म्यूटेशन के नाम पर बार-बार रुपए की मांग की जा रही थी. महिला की शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने जांच में मामले को सत्य पाया था. फिल्हाल निगरानी विभाग की टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

रंगे हाथ गिरफ्तारः कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी को हरनौत प्रखंड के पुराना थाना वाली गली से गिरफ्तार किया गया है. इसी जगह महिला उसे रुपए देने के लिए आई थी. निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस मामले में निगरानी विभाग की टीम के सदस्य शिव कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तारी की गई.

"महिला की ओर से शिकायत की गई थी कि उससे म्यूटेशन के नाम पर बार बार रुपए की मांग की जा रही थी. अनुसंधान में यह सच पाया गया. इसके बाद राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -शिव कुमार, निगरानी टीम के सदस्य

नालंदाः बिहार के नालंदा में राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार घूस लेते गिरफ्तार किए गए. पटना निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. संतोष कुमार हरनौत प्रखंड के राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है. निगरानी विभाग ने संतोष को 20 हजार रुपए घूल लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम कर्मचारी को पटना लेकर चली गई.

यह भी पढ़ेंः सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार

म्यूटेशन के नाम पर वसूलीः नालंदा में निगरानी विभाग की कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार नूरसराय थाना क्षेत्र की एक महिला शोभा देवी पति छोटे लाल अंबानगर गांव की रहने वाली ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि इनसे म्यूटेशन के नाम पर बार-बार रुपए की मांग की जा रही थी. महिला की शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने जांच में मामले को सत्य पाया था. फिल्हाल निगरानी विभाग की टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

रंगे हाथ गिरफ्तारः कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी को हरनौत प्रखंड के पुराना थाना वाली गली से गिरफ्तार किया गया है. इसी जगह महिला उसे रुपए देने के लिए आई थी. निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस मामले में निगरानी विभाग की टीम के सदस्य शिव कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तारी की गई.

"महिला की ओर से शिकायत की गई थी कि उससे म्यूटेशन के नाम पर बार बार रुपए की मांग की जा रही थी. अनुसंधान में यह सच पाया गया. इसके बाद राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -शिव कुमार, निगरानी टीम के सदस्य

Last Updated : Jul 11, 2023, 4:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.