नवादा: बिहार की नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. नवादा एसपी अमरेश राहुल ने प्रेस वार्ता कर 15 नवंबर को बस में हुए लूट का उद्भेदन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई कई सामग्री भी बरामद की है.
हथियार के बल पर लूट: नवादा एसपी अमरेश राहुल ने बताया कि 15 नवंबर को बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के जीवन अस्पताल के समीप बुंदेला नमक बस को रोककर हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना को नवादा पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लिया और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया.
अलग टीम का किया गया गठन: उन्होंने बताया कि इस टीम की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही थी. कांड के उद्वेदन के लिए नवादा शहर के सभी चौक चौराहा और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई. विभिन्न वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लिया गया. गुप्तचर तैनात किए गए और पुराने अपराधियों का सत्यापन किया गया. इसके साथ ही तकनीकी टीम से भी मदद ली गई. जिससे जल्द ही इस घटना में शामिल अपराध कर्मियों की पहचान स्थापित कर ली गई.
अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग के तीन सदस्य फरार: वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इस बीच नवादा पुलिस को यह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि इस गैंग के सदस्य फिर से नगर थाना क्षेत्र के डॉमटोली के दक्षिण खीरी नदी के किनारे एकत्र होकर डकैती की किसी नई घटना को अंजाम देने वाले थे. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर छापेमारी की गई.
"छापेमारी के क्रम में गैंग के चार सदस्य मन्नू डोम, करण, बिरजू डोम और दीपक डोम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. जबकि उनके गैंग के तीन अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार पांच अभियुक्त ने पूछताछ में लूट की घटना को स्वीकार किया है." - अमरेश राहुल, नवादा एसपी.
इसे भी पढ़े- Robbery in Nawada: हथियार की नोक पर बस यात्रियों से लूटपाट, गहना छीनने के दौरान काटा कान, पुलिस ने नहीं उठाया फोन