नवादाः बिहार के नवादा में कचरे के ढेर पर नवजात मिली. इसकी जानकारी मिलने के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला जिले के नवादा शहर के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप का है. बस स्टैंड स्थित आरके मार्बल दुकान के समीप कचरा फेंका गया था.
यह भी पढ़ेंः Samastipur Crime: नवजात को बेचने के आरोप में दो नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार, तीसरा फरार
मजदूरों मिली बच्चीः काम कर रहे मजदूरों की नजर नवजात बच्ची पर पड़ी तो लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आसपास के लोगों में इसकी सूचना तेजी से फैल गई. आसपास काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने तक मजदूरों ने स्थानीय निवासी हरिहर कुमार भगत और चांदनी देवी को बच्चा दे दिया.
दंपती ने बच्ची को गोद देने की मांग कीः बच्चे का तत्काल महिला ने भरण पोषण किया. इस दौरान 112 हेल्पलाइन की पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया. नियमानुसार उसे नगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. नगर थाना को सुपुर्द करने के बाद दंपति इस बात पर अड़ गए कि वह इस बच्ची को गोद लेंगे. इसको लेकर नगर थाना की पुलिस और दंपती में काफी बहस होती रही. मगर नियम के अनुसार नगर थाना की पुलिस ने चाइल्डलाइन को इसकी तत्काल सूचना दी.
चाइल्ड लाइन कर रही कार्यवाहीः नगर थानाध्यक्ष ने चाइल्ड हेल्पलाइन को इस घटना की पूरी जानकारी दे दी है. फिलहाल बच्चे को चाइल्डलाइन को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है. वहीं नवजात बच्चा मिलने से आसपास के इलाकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. अच्छी बात यह है कि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. मगर यह सवाल उठता है कि आखिर किस स्थिति में बच्ची को कचरे पर लाकर फेंक दिया गया.