ETV Bharat / state

घर पर 6 साल की बेटी के साथ अकेली थी मां, सुबह मिली लाश, बच्ची को ढूंढने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी - ETV BHARAT BIHAR

Murder In Nawada: नवादा में एक महिला की हत्या कर दी गई है. साथ ही उसकी छह साल की बेटी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस का कहना है कि महिला अपनी बच्ची के साथ बीती रात घर पर अकेली थी. परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है "डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया है.

नवादा में मां की हत्या कर बेटी को उठा ले गए अपराधी
नवादा में मां की हत्या कर बेटी को उठा ले गए अपराधी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 2:26 PM IST

नवादा: जिले में संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीया एक महिला का शव पुलिस ने उसके घर से ही बरामद किया है. वहीं महिला की 06 साल की बेटी के लापता होने की सूचना है. बताया गया है कि मां और बेटी घर पर अकेले थे और दोनों एक साथ रात में सो रहे थे. वहीं सोमवार की सुबह में महिला का शव बरामद हुआ है.

नवादा में महिला की हत्या
नवादा में महिला की हत्या

नवादा में महिला की हत्या, बेटी को उठा ले गए: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक बच्ची भी गायब है. छह साल की मासूम का अब तक कुछ अतापता नहीं है. परिजनों को किसी भी प्रकार की अनहोनी का डर सता रहा है. मामला जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के एक गांव का है. पकरीबरावां डीएसपी खुद पूरे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं.

पुलिस ने माना मामला संदिग्ध: मृतका के भाई ने बाताया कि उनकी बहन उम्र लगभग 30 वर्ष की दूसरी शादी दो साल पहले पकरीबरावां थानाक्षेत्र में हुई थी. उन्होंने बताया कि "घर में दोनों अकेली थीं. सभी शादी में गए थे. सुबह जब आकर देखा गया तो महिला का शव पड़ा है और लड़की गायब है." फिलहाल घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड की गंभीरता को देखते हुए आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है.

परिवार में हड़कंप: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पकरीबरावां थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को नवादा भेजा है. घटनास्थल पर पहुंचे पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने कहा मामला संदिग्ध लग रहा है. बच्ची अभी भी लापता है. बहरहाल घटना के बाद पूरा परिवार भयभीत है. अभी तक परिजनों ने किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया है.

"डॉग स्क्वायड की टीम बुलाया गया है. बहुत ही जल्द बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा और जल्द ही घटना का पटाक्षेप किया जाएगा."- महेश चौधरी, पकरीबरावां डीएसपी

पढ़ें-Patna Crime: झगड़ा छुड़ाने गए युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार

नवादा: जिले में संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीया एक महिला का शव पुलिस ने उसके घर से ही बरामद किया है. वहीं महिला की 06 साल की बेटी के लापता होने की सूचना है. बताया गया है कि मां और बेटी घर पर अकेले थे और दोनों एक साथ रात में सो रहे थे. वहीं सोमवार की सुबह में महिला का शव बरामद हुआ है.

नवादा में महिला की हत्या
नवादा में महिला की हत्या

नवादा में महिला की हत्या, बेटी को उठा ले गए: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक बच्ची भी गायब है. छह साल की मासूम का अब तक कुछ अतापता नहीं है. परिजनों को किसी भी प्रकार की अनहोनी का डर सता रहा है. मामला जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के एक गांव का है. पकरीबरावां डीएसपी खुद पूरे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं.

पुलिस ने माना मामला संदिग्ध: मृतका के भाई ने बाताया कि उनकी बहन उम्र लगभग 30 वर्ष की दूसरी शादी दो साल पहले पकरीबरावां थानाक्षेत्र में हुई थी. उन्होंने बताया कि "घर में दोनों अकेली थीं. सभी शादी में गए थे. सुबह जब आकर देखा गया तो महिला का शव पड़ा है और लड़की गायब है." फिलहाल घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड की गंभीरता को देखते हुए आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है.

परिवार में हड़कंप: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पकरीबरावां थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को नवादा भेजा है. घटनास्थल पर पहुंचे पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने कहा मामला संदिग्ध लग रहा है. बच्ची अभी भी लापता है. बहरहाल घटना के बाद पूरा परिवार भयभीत है. अभी तक परिजनों ने किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया है.

"डॉग स्क्वायड की टीम बुलाया गया है. बहुत ही जल्द बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा और जल्द ही घटना का पटाक्षेप किया जाएगा."- महेश चौधरी, पकरीबरावां डीएसपी

पढ़ें-Patna Crime: झगड़ा छुड़ाने गए युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.