नवादा: नवादा में अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भौर गांव की है, जहां के आलू के खेत में एक अधेड़ का शव मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: बरामद शव की पहचान भौर गांव निवासी दर्शन यादव के छोटे पुत्र महावीर यादव के रूप में हुई है. बताया गया कि शव के नाक से खून बह रहा था और सिर पर चोट का निशान था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है.
परिजनों ने अब तक नहीं दिया आवेदन: घटना को लेकर रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सपष्ट कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल परिजनों की तरफ से आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
"फुलवरिया गांव से एक शव बरामद किया गया है. जिसे हमलोगों ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है. यह हत्या है या किसी अन्य तरह से मौत हुई है, इसके हर पहलू पर जांच की जाएगी. मृतक के परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है, परिजन का बयान लिया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- पंकज कुमार, रजौली डीएसपी
बीते शाम से घर से लापता था मृतक: मृतक के परिजनों ने बताया कि महावीर यादव शराब का आदि था. परिजनों को संदेह है कि शराब पीने के क्रम में हुए झगड़े के दौरान मारपीट में मौत हुई होगी. बताया कि वह बीते शाम से ही घर से गायब था. महावीर यादव की तीन शादीशुदा बेटियां और एक बेटा भी है.
ये भी पढ़ें- Buxar Crime : 5 साल के बच्चे को महिला ने बनाया ढाल, मात्र 10 सेकेंड में बैंक से 1 लाख पर किया हाथ साफ