नवादाः बिहार के नवादा में साइबर अपराध (Cyber Crime In Nawada) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव से सटे एक बगीचा में घेराबंदी कर एक साथ 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, सैकड़ों पन्नों का नोटबुक व कस्टमर डाटा बरामद किया गया है. सभी लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी करते थे.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime : एनी डेस्क के सहारे खाते से पैसा उड़ाते थे साइबर अपराधी, EOU ने किया 3 गिरोह का खुलासा
कस्टमर डाटा से करते थे छेड़छाड़ः इस कार्रवाई की जानकारी डीएसपी महेश चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि साइबर ठग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन करके लोगों से मोबाइल नंबर को लकी ड्रॉ में चुने जाने का प्रलोभन देते थे. इसके बाद लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एक साथ इतने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसके पास से 25 मोबाइल, सैकड़ों पन्नों का नोटबुक व कस्टमर डाटा जब्त की गई है. अपराधी कस्टमर को फोन कर उसे मोबाइल नंबर पर लक्की ड्रॉ लगने की जानकारी देते थे. इसके बाद ठगी करते थे. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है." -महेश चौधरी, डीएसपी
10 मिनट रुपए ट्रांसफर करने का देते थे झांसाः डीएसपी ने बताया कि ठग लोगों को लालच देकर ठगने का काम करते थे. कस्टमर को बोला जाता था कि 'आपने लकी ड्रॉ जीता है, जिसका प्राइज 7.80 लाख रुपए है. यदि आप कार लेना चाहते है तो 1999 रुपए डिपोजिट करना होगा. नकद रुपए लेना है तो 10 मिनट में आपके खाते नंबर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यदि कार लेना है तो तीन दिनों के अंदर डिलिवरी हो जाएगी'.
1999 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगीः ठग यह भी बताते थे कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिना रजिस्ट्रेशन कराए प्राइज को नहीं भेजा जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर 1999 रुपए जमा करने के लिए कहते थे. 1999 रुपए लेने के बाद मोबाइल नंबर को बंद कर दिया जाता था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछचाछ की जा रही है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
20 अपराधियों को गिरफ्तारः गिरफ्तार अपराधियों में प्रवीण कुमार, संजय मिस्त्री, अमित कुमार, दिलखुश कुमार, गोपाल कुमार, मनखुश कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, आकेष कुमार, दिलखुश कुमार, नवीन सिंह, बबलू कुमार, अमित कुमार, सर्वजीत कुमार, पूजन कुमार, शिवालक कुमार, सोनू बिहारी, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 19 एन्ड्रॉयड मोबाइल, 06 कीपैड मोबाइल, 115 पेज का कस्टमर डाटा, 22 नोटबुक आदि मिला है.