ETV Bharat / state

छापेमारी करने गई नवादा पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने पथराव कर 2 साइबर अपराधियों को छुड़ाया

नवादा में साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला (Attack on police team) कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. जिसके बाद पुलिस टीम के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं, ग्रामीणों ने पथराव कर 3 साइबर अपराधी को छुड़ाकर ले गए. घटना नवादा जिले के रोह थाना के कुंज गांव की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 2:44 PM IST

नवादा: बिहार में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर लगातार हमले हो रहे है. आए दिन कई पुलिसकर्मी इसके शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के रोह थाना के कुंज गांव का है. जहां पुलिस को गांव में साइबर अपराधी होने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची, ग्रामीणों द्वारा उनपर हमला कर दिया गया. लोगों ने पथरबाजी कर कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया. वहीं, तीनों साइबर अपराधियों को छुड़ाकर भाग निकले.

इसे भी पढ़े- Buxar News: बक्सर में 72 घंटे अंदर दूसरी बार पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम

साइबर अपराधियों के स्वजनों और ग्रामीणों ने किया हमला: दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंज गांव से सटे पानी टंकी के पास कुछ साइबर क्रिमिनल जुटे हैं. इस बीच पुलिस टीम ने रणनीति के तहत छापेमारी कर 3 साइबर अपराधी को पकड़ लिया. तभी साइबर अपराधियों के स्वजन और ग्रामीण वहां पहुंच गए और पुलिस टीम से हाथापाई करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उन्होंने पथराव शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम बचाव में पीछे हटी तो भीड़ ने हिरासत में लिए गए 3 साइबर अपराधियों को छुड़ा ले गई. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जितेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

चोटिल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया भर्ती: मौके से वापस लौटी पुलिस टीम ने हमले में चोटिल पुलिसकर्मियों को उचित उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस फरार साइबर अपराधियों की पहचाना कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस: बतात चलें कि हाल के दिनों में नवादा साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों भी जिले के वारिसलीगंज स्थित बगीचे के पास योजना बना रहे गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरोह से जुड़े सदस्य जनता को प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते हैं. नवादा जिले का पकरीबरावां के थालपोश, उसरी सहित पकरीबरावां की सीमा से लगे वारिसलीगंज, काशीचक एवं हिसुआ के मंझवे, तुंगी के कई गांवों के युवा साइबर क्राइम की दुनिया में अपना जड़ जमा चुके हैं.

नवादा: बिहार में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर लगातार हमले हो रहे है. आए दिन कई पुलिसकर्मी इसके शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के रोह थाना के कुंज गांव का है. जहां पुलिस को गांव में साइबर अपराधी होने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची, ग्रामीणों द्वारा उनपर हमला कर दिया गया. लोगों ने पथरबाजी कर कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया. वहीं, तीनों साइबर अपराधियों को छुड़ाकर भाग निकले.

इसे भी पढ़े- Buxar News: बक्सर में 72 घंटे अंदर दूसरी बार पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम

साइबर अपराधियों के स्वजनों और ग्रामीणों ने किया हमला: दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंज गांव से सटे पानी टंकी के पास कुछ साइबर क्रिमिनल जुटे हैं. इस बीच पुलिस टीम ने रणनीति के तहत छापेमारी कर 3 साइबर अपराधी को पकड़ लिया. तभी साइबर अपराधियों के स्वजन और ग्रामीण वहां पहुंच गए और पुलिस टीम से हाथापाई करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उन्होंने पथराव शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम बचाव में पीछे हटी तो भीड़ ने हिरासत में लिए गए 3 साइबर अपराधियों को छुड़ा ले गई. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जितेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

चोटिल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया भर्ती: मौके से वापस लौटी पुलिस टीम ने हमले में चोटिल पुलिसकर्मियों को उचित उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस फरार साइबर अपराधियों की पहचाना कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस: बतात चलें कि हाल के दिनों में नवादा साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों भी जिले के वारिसलीगंज स्थित बगीचे के पास योजना बना रहे गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरोह से जुड़े सदस्य जनता को प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते हैं. नवादा जिले का पकरीबरावां के थालपोश, उसरी सहित पकरीबरावां की सीमा से लगे वारिसलीगंज, काशीचक एवं हिसुआ के मंझवे, तुंगी के कई गांवों के युवा साइबर क्राइम की दुनिया में अपना जड़ जमा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.