नवादा: जिले की हिसुआ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 15 साल बाद वापसी की है. कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमार ने बीजेपी के अनिल सिंह को 17091 वोटों से शिकस्त दी है. हिसुआ विधानसभा सीट इस बार काफी दिलचस्प बना हुआ था.
हिसुआ विधानसभा पर राज
कभी इस सीट पर नीतू देवी के ससुर और शेरे बिहार के नाम से चर्चित कांग्रेस नेता आदित्य सिंह का एकछत्र राज था. जिससे सत्ता छीनकर भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह ने 15 वर्षों तक हिसुआ विधानसभा पर राज किया. उसके बाद विधानसभा चुनाव 2020 में आदित्य सिंह की पुत्रवधू नीतू देवी ने पुनः चुनाव जीतकर सता अपने पास वापस लाया है.
महागठबंधन को दिया वोट
बता दें इससे पहले 2005, 10, 15 में इस सीट पर लगातार बीजेपी जीतती आई थी. लेकिन इस चुनाव में उलटफेर हुआ है. कभी 20 हजार के भारी अंतराल से जीत दर्ज कर जीत के हैट्रिक लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह को इस बार जनता ने बदलाव कर महागठबंधन उम्मीदवार को अपना मत दिया.
पहले चरण में मतदान
इस चुनाव में कांग्रेस को कुल 94930 वोट मिले. जबकि बीजेपी के खाते में 77839 वोट गए हैं. हिसुआ विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 50.32 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.