नवादा: जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोहड़ा पंचायत स्थित मोतनाजे गांव में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. वे गंगा नदी जल संचित योजना द्वारा किए जा रहे कार्यों के निरीक्षण करने शुक्रवार को मोतनाजे पहुंचे. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था नवादा और नालंदा के प्रशासन द्वारा किया गया. संचित जल से पेयजल आपूर्ति, सिंचाई जैसे बहुद्देशीय कार्य सम्पन्न होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा उद्वह योजना के तहत जिलेवासियों तक गंगा का जल पहुंचाने का बीड़ा उठा चुके हैं. उनके भगीरथ प्रयास को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में कार्यपालक अभियंता, अभियंता, सरकारी अधिकारी व कर्मी लगातार कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन जल संचय का जलाशय व जल शोधन संयंत्र का भौतिक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- जमुई में CM नीतीश कुमार करेंगे पक्षी महोत्सव का उद्घाटन
27 एकड़ भूमि पर हो रहा परियोजना कार्य
नारदीगंज स्थित डोहड़ा पंचायत के मोतनाजे गांव में गंगाजल उद्वह योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जा रही है. इसके लिए गांव में 27 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. जिसमें कई किसानों के कुछ रैयती भूमि का भी अधिग्रहण हुआ है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गंगाजल को शुद्ध करके पेयजल के रूप में सप्लाई करने पर काम जारी है. पड़ोसी जिला नालंदा के घोड़ाकटोरा में भी जल संग्रह केंद्र बनाया गया है. यहां जल संग्रह के लिए 350 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है.
योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगाजल लाने का लक्ष्य निर्धारित है. पाइपलाइन के माध्यम से गंगा जल इन क्षेत्रों में लाया जायेगा.
ये भी पढ़ें- राजगीर पर मेहरबान CM नीतीश, गंगा उद्धव योजना के तहत इन 3 शहरों पर मिलेगा पेयजल
पाइपलाइन की लंबाई है करीब 148 किमी
गंगाजल उद्वह योजना पाइपलाइन की लंबाई करीब 148 किमी है. परियोजना पर तकरीबन 26 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. मोकामा के मराची पम्प हाउस से घोड़ाकटोरा तक पाइप लाइन बिछाया जाना है, जो तकरीबन 71.4 किमी लंबी है. इस स्थल पर जलसंग्रह किया जायेगा. वहीं से पाइप को बिछाकर मोतनाजे गांव तक लाना है. जहां वाटर ट्रीटमेट प्लांट में गंगाजल का शुद्धिकरण होगा.
उसके बाद इस गांव से गया जिले के तेतर गांव तक पाइप बिछाया जायेगा. इस गांव में भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होनी है. उसके बाद तेतर गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पाइपलाइन बिछाकर गया तक गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.