नवादा: हर घर नल का जल योजना को लेकर हुए विवाद में शनिवार को दो पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसमें 7 लोग जख्मी हो गए. घायल कुलेश्वर यादव और उनके बेटे सुबोध यादव की स्थिति गंभीर है. दोनों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव की है.
गड्ढा खोदने को लेकर हुआ विवाद
शनिवार को अभिकर्ता द्वारा नल-जल योजना का पाईप बिछाने के लिए गड्ढा की खुदाई कराई जा रही थी. कुलेश्वर यादव ने यह कहते हुए गड्ढा भर दिया कि खुदाई मेरे निजी जमीन में कराई जा रही है. जमीन की नापी के बाद ही खुदाई की जाए.
यह भी पढ़ें- CM की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की गाड़ी पलटी, 16 घायल
गड्ढा भरे जाने से आक्रोशित पड़ोसी कुलदीप यादव की झड़प कुलेश्वर के साथ हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठियां बरसने लगीं. कुलदीप यादव और उनके परिजनों ने धारदार हथियार से कुलेश्वर और सुबोध यादव पर हमला कर दिया. कुलेश्वर की पत्नी शांति देवी और बहू सोनी देवी बचाने गई तो सास-बहू की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस संबंध में कुलदीप यादव ने कहा कि कुलेश्वर यादव और उसके बेटे सुबोध यादव ने मेरे साथ मारपीट की. मारपीट में मैं और मेरे दो बेटे घायल हो गए.