नवादाः जिले में थोड़ी सी बारिश में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होना आम बात है. वहीं नगर परिषद कभी मानव बल तो कभी संसाधन की कमियां गिनाकर हर साल निकाल देती है और स्थिती जैसी की तैसी बनी रहती है. लेकिव इस बार शायद ऐसा न हों क्योंकि नगर परिषद पहले से ही मानसून को लेकर तैयार है. ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद अपनी ओर से तैयार है. इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने कहा कि मानसून को लेकर नगर परिषद काफी संवेदनशील है. बिहार सरकार के नगर विकास और आवास विभाग के सचिव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया है. सभी नगर निकायों में जलजमाव पर विशेष ध्यान दिया जाए. ताकि जलजमाव ना हो.
हर वार्ड में बढ़ाए जा रहे 3-3 सफाईकर्मी
वहीं, देवेंद्र सुमन ने बताया कि नालियों की साफ-सफाई पूर्व में जो कराई गई, उसके अतिरिक्त 6 बड़े नालों की साफ-सफाई करवा रहे हैं. साथ ही सभी 33 वार्ड के गली के नालियों की साफ-सफाई के लिए हम लोग तीन-तीन सफाई कर्मी और बढ़ा रहे हैं. 8-9 गाड़ियां निकालेंगे और एक जेसीबी भी, जिससे हमारा मानव बल और सशक्त हो जाएगा.
शहर के इन जगहों पर रहती है जलजमाव की समस्याएं
वैसे तो जलजमाव की समस्याएं सभी वार्डों में कमोवेश रहती ही है. लेकिन शहरों के कुछ जगहों पर जलजमाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहता है. जिसमें गोल रोड, इंद्रा चौक, कचहरी रोड, नगर थाना रोड, बस स्टैंड, गढ़पर, डायट कार्यालय, जेल रोड, नवीन नगर आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है.