नवादा: जिले के मेसकौर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ रीता कुमारी सिन्हा ने पोषण जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस अवसर पर 6 महीने से ऊपर के बच्चों को सीडीपीओ द्वारा अन्नप्राशन भी कराया गया है.
पोषण रथ लोगों को जागरूक करने का करेंगा काम
इस दौरान उन्होंने कहा कि पोषण वाहन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में (आईसीडीएस) की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही आंगनबाडी योजनाओं में ग्रामीणों की रूचि बढ़ाने के लिए रथ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. सीडीपीओ ने कहा कि बाल विकास परियोजना के द्वारा सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है.
पोषण रथ के माध्यम से मिलेगी कुपोषण को दूर करने की जानकारी
सीडीपीओ ने बताया कि इस महीने कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को भी कई तरह की जानकारी दी जाएगी. इस पोषण रथ के माध्यम से पंचायतवार लोगों को कुपोषण को दूर करने के उपायों की जानकारी दी जायगी. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों, महिलाओं, गर्भवती तथा धात्री माताओं और किशोरियों में कुपोषण और एनीमिया को दूर करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इसमें पोषण वाटिका का निर्माण तथा अपने खानपान में पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करने की जानकारी दी जा रही है.
चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
वहीं, उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूकता के लिए भी अभियान चलाया जाएगा. वहीं, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, सीडीपीओ रीता कुमारी सिन्हा, अंचलाधिकारी अलख निरंजन प्रसाद, प्रखंड समन्वयक शशिरंजन, महिला पर्यवेक्षिका पूनम राय कुमारी, चंदेश्वर प्रसाद समेत अन्य आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थी.