नवादा: बिहार में मवेशी तस्करी का अवैध कारोबार लाख कोशिशों के बाद भी जारी है. ताजा मामला नवादा जिले का है. पुलिस ने यहां से दो कंटेनर में मवेशियों को भरकर ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार (Cattle Smuggler caught in Nawada) किया है. जबकि कंटेनर का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने भाग रहे दोनों कंटेनर का लंबी दूरी तक पीछा किया, फिर जाकर दोनों कंटेनर पकड़ में आए.
यह भी पढ़ें: भागलपुर में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे स्टेट हाईवे 70 स्थित गया-रजौली मुख्य मार्ग के समीप एक मवेशी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. उस पर दो कंटेनरों में भरे मवेशियों का तस्करी करने का आरोप है. सिरदला थाना के अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गौ ज्ञान फाउंडेशन, नई दिल्ली के अधिकारी आर लता देवी और बिपुल फॉर एनिमल संस्थान, दिल्ली के अधिवक्ता शशांकधर शेखर स्कार्पियो से दोनों कंटेनर का पीछा कर रहे थे.
यह देख कंटेनर चालक तेजी से वाहन भगाने लगे. इस बीच दोनों कंटेनर डोभी, गया-फतेहपुर और सिरदला थाना (Sirdala police station) पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए निकल गए. जिसके बाद सिरदला पुलिस उनका पीछा करने लगी. लेकिन सिरदला रजौली सीमा पर वाहन का पिछला चक्का फट गया. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में तलाशी ली. इस दौरान वाहन नम्बर यूपी21सीएन/ 3230 पर 60 मवेशी और यूपी21सीएन/4718 पर 55 मवेशी बरामद किए गए.
सिरदला थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया है. लेकिन कंटेनर के अंदर छीपकर कर बैठा चैनपुर निवासी रिंकू कुरैसी को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि कंटेनर चालक पशुरक्षा दल के स्कॉर्पियो वाहन को बधुआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप ठोकर मारकर कुचलने का प्रयास कर रहे थे. आरोपी ने बताया कि मवेशियों को देव कुंड गौशाला औरंगाबाद लेकर जा रहे थे. आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: सुपौल: मवेशी तस्करों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP