नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें 12 लोगों घायल हो गये. इससे अफरा-तफरी मच गई. घटना नवादा नेमदारगंज थाना के पचगामा मोड़ के पास हुई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसमें पांच लोगों की हालत चिंताजनक है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पावापुर विम्स रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल
नवादा में कार ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर: सवारियों को बैठाकर ऑटो रिक्शा जा रहा था. तभी नेमदारगंज थाना के पचगामा फ्लाई ओवर के पास पीछे से कार ने टक्कर मार दी. ऑटो रिक्शा पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े. यात्रियों में चीखपुकार मच गई. घायलों में विजय प्रसाद, मुन्नी देवी, मुशहरा, जावेद, शौहर यादव, श्यामली देवी, मेघा कुमारी शामिल हैं. मौके पर पुलिस पहुचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
12 लोग घायल: सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. नेमदरगंज थाना के एसआई निलेश कुमार ने बताया कि ऑटो रिक्शा में कार ने पीछ से टक्कर मारी है. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
"ऑटो रिक्शा में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें 12 लोग घायल हैं. पांच लोगों की हालत चिंताजनक है. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिंस अस्पताल रेफर कर दिया है." -निलेश कुमार, एसआई नेमदरगंज थाना