ETV Bharat / state

नवादा में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर, नो पार्किंग में लगे दो पहिया वाहनों को किया गया जब्त

Campaign Against Encroachment In Nawada: नवादा में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान फुतपाथी दुकानदारों के दुकानों को हटाया गया. वहीं नो पार्किंग जोन में लगे गाड़ियों को जब्त किया गया.

नवादा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
नवादा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 5:11 PM IST

नवादा: नवादा में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को ट्रैफिक इंचार्ज विजय सिंह समेत नगर परिषद की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर लगे वाहनों को जब्त किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया.

फुटपाथी दुकानदारों को खदेड़ा: बता दें कि दुकान के आगे दुकान लगाने की वजह से अतिक्रमण की समस्या जटिल होती जा रही थी. ऐसे में अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की गई, जिसमें कई दुकानों का सामान भी नगर परिषद के द्वारा जब्त किया गया. प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को मुख्य चौक-चोराहों से हटवाया गया. ताकि इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके.

नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियां जब्त: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम के अधिकारियों ने नो पार्किंग जोन में लगे गाड़ियों को जब्त भी कर लिया. गौरतलब है कि सड़क किनारे दुकानों के आगे फल, सब्जी, चप्पल-जूते सहित अन्य चीजों के खोमचे लगा दिए जाते हैं, जिससे सड़क सकरी हो जाती है. फलस्वरूप लोगों को सकरी सड़क पर गाड़ियों के बीच से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश: अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार फुटपाथ पर कब्जा करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सामान जब्ती के साथ मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा. अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद फुटपाथ पूरी तरह साफ हो गया, जिससे राहगीरों एवं अन्य दैनिक यात्रियों की राहत की सांस ली है.

पढ़ें: Jehanabad News: जहानाबाद में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर

नवादा: नवादा में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को ट्रैफिक इंचार्ज विजय सिंह समेत नगर परिषद की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर लगे वाहनों को जब्त किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया.

फुटपाथी दुकानदारों को खदेड़ा: बता दें कि दुकान के आगे दुकान लगाने की वजह से अतिक्रमण की समस्या जटिल होती जा रही थी. ऐसे में अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की गई, जिसमें कई दुकानों का सामान भी नगर परिषद के द्वारा जब्त किया गया. प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को मुख्य चौक-चोराहों से हटवाया गया. ताकि इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके.

नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियां जब्त: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम के अधिकारियों ने नो पार्किंग जोन में लगे गाड़ियों को जब्त भी कर लिया. गौरतलब है कि सड़क किनारे दुकानों के आगे फल, सब्जी, चप्पल-जूते सहित अन्य चीजों के खोमचे लगा दिए जाते हैं, जिससे सड़क सकरी हो जाती है. फलस्वरूप लोगों को सकरी सड़क पर गाड़ियों के बीच से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश: अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार फुटपाथ पर कब्जा करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सामान जब्ती के साथ मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा. अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद फुटपाथ पूरी तरह साफ हो गया, जिससे राहगीरों एवं अन्य दैनिक यात्रियों की राहत की सांस ली है.

पढ़ें: Jehanabad News: जहानाबाद में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.