ETV Bharat / state

नवादा: कोरोना संक्रमण को लेकर साप्ताहिक हाट बाजार पर रोक - हाट बाजार पर रोक

नवादा में कोरोना संक्रमण को लेकर साप्ताहिक हाट बाजार पर रोक लगा दी गई है. डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने हाट नहीं लगाने का आदेश जारी किया है.

ban on Weekly  market
ban on Weekly market
author img

By

Published : May 3, 2021, 5:22 PM IST

नवादा: हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत खानपुर ग्राम में बाबा बख्तावर परिसर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पर रोक लगा दी गई है. हिसुआ प्रशासन ने सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए इसे बंद करने का निर्देश दिया. आदेश का पालन कराने के लिए हिसुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी नितेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल, एएसआई कुमार गौरव ,एसआई सुभाष कुमार और अशर्फी यादव दल-बल के साथ वहां पहुंचे.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी

संक्रमण फैलने की आशंका
बता दें कि बाबा बख्तावर मंदिर के पास प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक ग्रामीण हाट लगाया जाता था. जहां आस-पास के गांव के ग्रामीण जरूरत का समान खरीदने आते थे. जिसकी वजह से यहां काफी भीड़ होती थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण यहां संक्रमण फैलने की आशंका जतायी गयी. कोविड के खतरों को भांपते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने हाट नहीं लगाने का आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत तेज, जीतन राम मांझी ने की न्यायिक जांच की मांग

छोटे व्यवसायियों को नुकसान
ग्रामीण अशोक चौधरी ने कहा कि एक तो कोरोना की संकट ने बेरोजगार कर दिया. इसके साथ ही इस तरह हाट-बाजार बंद कर देने से रोजी रोजगार प्रभावित हो जाएगा. इससे ग्रामीण और छोटे व्यवसायियों को काफी नुकसान होगा. वहीं अंचलाधिकारी नीतेश कुमार ने कहा कि कोरोना का दूसरा फेज काफी खतरनाक है. जिले में कोरोना से काफी लोग ग्रसित हैं. ऐसे में इस हाट के लगने पर काफी भीड़ होती है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता.

नवादा: हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत खानपुर ग्राम में बाबा बख्तावर परिसर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पर रोक लगा दी गई है. हिसुआ प्रशासन ने सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए इसे बंद करने का निर्देश दिया. आदेश का पालन कराने के लिए हिसुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी नितेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल, एएसआई कुमार गौरव ,एसआई सुभाष कुमार और अशर्फी यादव दल-बल के साथ वहां पहुंचे.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी

संक्रमण फैलने की आशंका
बता दें कि बाबा बख्तावर मंदिर के पास प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक ग्रामीण हाट लगाया जाता था. जहां आस-पास के गांव के ग्रामीण जरूरत का समान खरीदने आते थे. जिसकी वजह से यहां काफी भीड़ होती थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण यहां संक्रमण फैलने की आशंका जतायी गयी. कोविड के खतरों को भांपते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने हाट नहीं लगाने का आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत तेज, जीतन राम मांझी ने की न्यायिक जांच की मांग

छोटे व्यवसायियों को नुकसान
ग्रामीण अशोक चौधरी ने कहा कि एक तो कोरोना की संकट ने बेरोजगार कर दिया. इसके साथ ही इस तरह हाट-बाजार बंद कर देने से रोजी रोजगार प्रभावित हो जाएगा. इससे ग्रामीण और छोटे व्यवसायियों को काफी नुकसान होगा. वहीं अंचलाधिकारी नीतेश कुमार ने कहा कि कोरोना का दूसरा फेज काफी खतरनाक है. जिले में कोरोना से काफी लोग ग्रसित हैं. ऐसे में इस हाट के लगने पर काफी भीड़ होती है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.