नवादा: जिले में दीपावली के अगले दिन सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मूर्तियां और पूजन में जमा हवन सामग्रियों को इकट्ठा कर रहे हैं. कार्यकर्ता चार वाहनों में घूम -घूम कर यह कर रहे हैं. इन सब को वे लोग पटना के गंगा नदी में विसर्जित करेंगे.
8 सालों से हो रहा आयोजन
बजरंग दल के नवादा प्रमुख जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि वे लोग पिछले 8 सालों से हर साल इसका का आयोजन करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि नवादा नगर परिषद क्षेत्र के बाजार में सभी जगह घूम -घूमकर पूजन सामग्रियां इकट्ठा की जा रही हैं.
मूर्तियों का विसर्जन
जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा कि पूजन के बाद पूजा सामग्रियों और पिछले साल की गणेश -लक्ष्मी की मूर्तियों का विसर्जन लोग इधर -उधर कर देते थे. जिससे इन सामग्रियों और मूर्तियों में पैर लग जाता था. जिससे उसका अपमान होता था. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का आयोजन करने लगे.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4898899_picture.jpg)