नवादा: जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आम लोग की तो छोड़िए पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डरते. बुधवार को पकरीबरवां थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गए थानाध्यक्ष सरफराज इमाम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
बताया जाता है कि परकरीबरवां थाना थानाध्यक्ष सरफराज इमाम एटीएम चोर गिरोह की छापेमारी करने गए थे. तभी अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल लोगों ने घायल थानाध्यक्ष को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया है कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम फ्रॉड के कुछ अपराधी गांव में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर इमाम छापामारी करने जा रहे थे, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.