नवादाः बिहार के नवादा जिले में शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया (Attack On Police Team In Nawada) है. हमले में पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साहा चोटिल हो गए हैं. बचते-बचाते पुलिस ने आरोपी शराब माफिया शांति देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- कटिहार में पुलिस के गश्ती दल पर हमला, 1 जवान घायल
बता दें कि शराब का कारोबार किए जाने की सूचना के बाद पुलिस की टीम वारसलीगंज के वरनावां गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को आरोपी शांति देवी की तलाश थी. इसी क्रम में जब टीम शांति देवी के घर के पास पहुंची तो उसके पति ने पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. एक पत्थर पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साहा को लगा, जिसके कारण वे चोटिल हो गए.
छापेमारी करने गई पुलिस ने चोटिल डीएसपी को गाड़ी में बिठाया उसके बाद काफी मशक्कत करते हुए आरोपी शांति देवी और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. इधर, चोटिल डीएसपी का वारिसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने के बाद वापस पकरीबरावां आवास लौट आए.
इसे भी पढ़ें- जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाने पर बोल दिया हमला