ETV Bharat / state

नवादा: अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 अगस्त अंतिम तिथि

नवादा में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लिए ऑनलाइन अंतिम तिथि 31 अगस्त है. इसकी जानकारी एनएसपी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

nawada
छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:34 PM IST

नवादा: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नई दिल्ली की ओर से प्रायोजित अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक मेरिट कमीशन छात्रवृत्ति के 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इसकी जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि नवादा के अंतर्गत मान्यता प्राप्त मदरसा, स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय के निर्धन छात्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन भर सकते हैं.

निबंधन का कार्य शुरू
आवेदन की प्रक्रिया और अहर्ता की जानकारी एनएसपी वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइन से प्राप्त कर सकते हैं. nsp.scholarship.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तिथि 31अगस्त 2020 है. इसके अतिरिक्त नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के एनसीभीटी, डीआईएसई, एआईएसई के कोड प्राप्त करने वाले संस्थानों का निबंधन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए निबंधन
एनएसपी पोर्टल पर अभी तक वैसे शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए निबंधन और केवाइसी नहीं कराया है, तो अविलंब पोर्टल की ओर से निबंधन और केवाइसी के लिए आवेदन जमा करें और जल्द से जल्द हार्ड कॉपी अलसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करें.

शिक्षण संस्थान की होगी जिम्मेदारी
अगर किसी शिक्षण संस्थान के नोडल पदाधिकारी सत्यापित केवाइसी फॉर्म जमा नहीं करेंगे, तो फिर उस संस्थान के छात्रवृति के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इसकी वजह से अगर छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित होते हैं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान को होगी.

नवादा: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नई दिल्ली की ओर से प्रायोजित अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक मेरिट कमीशन छात्रवृत्ति के 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इसकी जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि नवादा के अंतर्गत मान्यता प्राप्त मदरसा, स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय के निर्धन छात्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन भर सकते हैं.

निबंधन का कार्य शुरू
आवेदन की प्रक्रिया और अहर्ता की जानकारी एनएसपी वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइन से प्राप्त कर सकते हैं. nsp.scholarship.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तिथि 31अगस्त 2020 है. इसके अतिरिक्त नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के एनसीभीटी, डीआईएसई, एआईएसई के कोड प्राप्त करने वाले संस्थानों का निबंधन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए निबंधन
एनएसपी पोर्टल पर अभी तक वैसे शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए निबंधन और केवाइसी नहीं कराया है, तो अविलंब पोर्टल की ओर से निबंधन और केवाइसी के लिए आवेदन जमा करें और जल्द से जल्द हार्ड कॉपी अलसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करें.

शिक्षण संस्थान की होगी जिम्मेदारी
अगर किसी शिक्षण संस्थान के नोडल पदाधिकारी सत्यापित केवाइसी फॉर्म जमा नहीं करेंगे, तो फिर उस संस्थान के छात्रवृति के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इसकी वजह से अगर छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित होते हैं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.