ETV Bharat / state

नवादा में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन, किसानों को उपलब्ध कराया गया कृषि यंत्र - Etv Bharat News

नवादा में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने किया (DM Udita Singh inaugurated Agricultural Fair ) है. इसकी तैयारी पहले से की जा रही है. दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. मेले में 135 कृषि यंत्रों का वितरण भी किया गया.

नवादा में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन, किसानों को उपलब्ध कराया गया कृषि यंत्र
नवादा में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन, किसानों को उपलब्ध कराया गया कृषि यंत्र
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:00 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन किया गया (Agricultural Mechanical Fair organized in Nawada) है. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने किया. इस दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेले में 35 स्टाॅल लगाये गए है और छोटे-बड़े सभी प्रकार के कृषि यंत्रों का प्रदर्शन लगाया गया है. सभी कृषि यंत्रों का वितरण अनुदान पर किया जा रहा है. 90 प्रकार के यंत्रों पर राज्य सरकार के द्वारा 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. कृषि यांत्रीकरण मेले में 1.44 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 135 यंत्रों का वितरण किया गया. यह मेला दो दिनों तक चलेगा. इसमें उन्नत कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिससे किसानों को खेतों की उपज बढ़ाने और उपकरणों की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन, किसानों को दी जा रही नई तकनीक की जानकारी

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया गया यंत्र: कृषि यांत्रीकरण मेले में 873 यंत्रों का परमिट दिया जा चुका है. इन 873 किसानों को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर यंत्र दिया गया. फसल अवशेष प्रबंधन, कतार बद्ध बुआई, प्रसंस्करण यंत्र, दाल मील, चैफ कटर, थ्रेसर, लैंड लेवलर, ऐटावेटर इत्यादि अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया. मेले में कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का भी आयोजन किया गया.

"वित्तीय वर्ष 2022-23 में चैफ कटर, राईस मिल एवं लपेटा पाईप पूरे जिले में पहुंचाना है. इसके लिए कृषि विभाग कार्यरत है और सक्षम है. योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31.12.2022 है. सभी आवेदन ऑनलाइन होगा. कृषि यंत्र बैंक और स्पेशल कस्टम हाउडिंग सेंटर का आवेदन आफ लाईन पोर्टल पर शुरू हो गया है." :- संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी

कृषि यांत्रीकरण मेला में संतोष कुमार जिला कृषि पदाधिकारी, अभिषेक रंजन उप परियोजना निदेशक आत्मा, गुंजन कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, डाॅ0 रौशन कुमार कषि वैज्ञानिक शेखोदेवरा, राजीव रंजन यादव सहायक निदेशक मिट्टी जाॅच, प्रेमलता कुमारी सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, अशोक कुमार सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, किसान-मनोज कुमार, सदानन्द कुमार, निशा कुमारी, राहुल कुमार, प्रभाकर कुमार के साथ-साथ सभी यंत्र विक्रेता उपस्थित थे.

नवादा: बिहार के नवादा में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन किया गया (Agricultural Mechanical Fair organized in Nawada) है. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने किया. इस दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेले में 35 स्टाॅल लगाये गए है और छोटे-बड़े सभी प्रकार के कृषि यंत्रों का प्रदर्शन लगाया गया है. सभी कृषि यंत्रों का वितरण अनुदान पर किया जा रहा है. 90 प्रकार के यंत्रों पर राज्य सरकार के द्वारा 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. कृषि यांत्रीकरण मेले में 1.44 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 135 यंत्रों का वितरण किया गया. यह मेला दो दिनों तक चलेगा. इसमें उन्नत कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिससे किसानों को खेतों की उपज बढ़ाने और उपकरणों की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन, किसानों को दी जा रही नई तकनीक की जानकारी

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया गया यंत्र: कृषि यांत्रीकरण मेले में 873 यंत्रों का परमिट दिया जा चुका है. इन 873 किसानों को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर यंत्र दिया गया. फसल अवशेष प्रबंधन, कतार बद्ध बुआई, प्रसंस्करण यंत्र, दाल मील, चैफ कटर, थ्रेसर, लैंड लेवलर, ऐटावेटर इत्यादि अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया. मेले में कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का भी आयोजन किया गया.

"वित्तीय वर्ष 2022-23 में चैफ कटर, राईस मिल एवं लपेटा पाईप पूरे जिले में पहुंचाना है. इसके लिए कृषि विभाग कार्यरत है और सक्षम है. योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31.12.2022 है. सभी आवेदन ऑनलाइन होगा. कृषि यंत्र बैंक और स्पेशल कस्टम हाउडिंग सेंटर का आवेदन आफ लाईन पोर्टल पर शुरू हो गया है." :- संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी

कृषि यांत्रीकरण मेला में संतोष कुमार जिला कृषि पदाधिकारी, अभिषेक रंजन उप परियोजना निदेशक आत्मा, गुंजन कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, डाॅ0 रौशन कुमार कषि वैज्ञानिक शेखोदेवरा, राजीव रंजन यादव सहायक निदेशक मिट्टी जाॅच, प्रेमलता कुमारी सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, अशोक कुमार सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, किसान-मनोज कुमार, सदानन्द कुमार, निशा कुमारी, राहुल कुमार, प्रभाकर कुमार के साथ-साथ सभी यंत्र विक्रेता उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.