नवादा: बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं, जिले में भी कोरोना जांच के प्रति जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर बना हुआ है. इसके साथ-साथ मास्क चेकिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने जैसे अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. पंजाब, केरल और महाराष्ट्र से होली के दौरान आने वाले लोगों की कोरोना की जांच नितांत आवश्यक है. जांच के बगैर उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
4 व्यक्ति सिर्फ कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा डीएम ने कहा कि मार्च महीने में एंटीजन से 7538 लोगों की जांच की गई, जिसमें मात्र 2 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी तरह आरटी पीसीआर टेस्ट 4847 लोगों का किया गया, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी तरह ट्रुनेट मशीन से 2550 लोगों ने अपना जांच करवाया, जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अबतक जिले में सिर्फ 4 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव हैं. बांकी इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
इसके साथ-साथ डीएम ने बताया कि शहर और जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग, वाहन चेकिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराए जाने की दिशा में अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कोरोना वैक्सीन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा जिले में अब तक 38475 लोगों का वैक्सीन दिया गया है.