नवादा: बिहार में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां एक साथ 9 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसके बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया.
गुरूवार को विभिन्न क्वारंटीन सेंटर से 17 कोरोना संक्रमितों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था. बता दें कि 8 मई को सिरदला प्रखंड के हेमजा देवपाल गांव का प्रवासी श्रमिक मई महीने में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद प्रवासी श्रमिकों में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार उजागर होने लगा, जो अब तक 58 हो चुका है.
प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर किया विदा
कुंती नगर स्थित त्रिवेणी बीएड कॉलेज में संचालित आइसोलेशन वार्ड से सभी कोरोना से ठीक हुए प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है. सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 58 हो गई है. नवादा जिला स्वास्थ्य समिति ने 34 कोरोना संक्रमितों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआईएमएस पटना भेजा है. गुरुवार को रिपोर्ट आई है, जिसमें 09 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक जिले में 13 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देकर अपने घर जा चुके है.