नवादा: बिहार के नवादा में दबंगों ने खलिहान छीलने को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय महिला चन्दवा देवी की गला दबाकर हत्या (65 year old woman strangulated to death in Nawada) कर दिया है. घटना जिले के नक्सल थाना थाली क्षेत्र के कपुरी नगर गांव की है. जहां वृद्ध महिला की हत्या होने से पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मृतका की पहचान कपुरी नगर गांव के स्व. रूस्तम राम की 65 वर्षीय पत्नी चंदवा देवी के रुप में की गई है.
यह भी पढ़ें: जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
थानाध्यक्ष ने क्या कहा: थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पोती अंजली कुमारी के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार हत्या आरोपी धर्मेन्द्र राम और मीणा देवी है, जिसे कागजी प्रक्रिया करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. शेष आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है, जल्द ही बाकी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"शाम में दादी खलिहान छील रही थी, उसी समय गांव के ही चंदन राम कुंदन राम, धर्मेन्द्र राम और निराली देवी, मीणा देवी आकर गाली गलौज करने लगा और हमारे दादी को खलिहान से वह अपने घर खींचकर ले गया और सभी मिलकर गला दबाकर जान से मार दिया." :- अंजली कुमारी, मृतका की पोती
बीडीओ ने पहुंचकर किया आर्थिक मदद: घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ नीरज कुमार राय ने मृतक के परिजनों को परिवारीक लाभ के तहत 20 हजार रुपए सहायता राशि देकर आर्थिक मदद किया. चंदवा देवी की मौत की खबर मिलते ही मंगलवार की सुबह प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, समाजसेवी मिथलेश राम, विजय राम,भागीरथ राम, सरपंच भोला राम मृतक के घर पहुंच उनके परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट करते हुए संतावना दिया और सरकार से मिलने वाले मुआवजे दिलाने की अश्वाशन दिया. वही चंदवा देवी की हत्या से परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल है.
"शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पोती अंजली कुमारी के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है." :- सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: भागलपुर में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर लगा आरोप