ETV Bharat / state

Nawada Crime News: पटना-रांची हाईवे पर अवैध वसूली करते 6 गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल

नवादा में अवैध वसूली (Illegal Extortion In Nawada) की शिकायत पिछले कई दिनों से पुलिस को मिली रही थी. इसकी पुष्टि करने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने रसीद भी बरामद किया है.

नवादा में अवैध वसूली करते 6 गिरफ्तार
नवादा में अवैध वसूली करते 6 गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:07 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पटना-रांची एनएच 31 पर पुलिस ने अवैध वसूली करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया (6 arrested for illegal recovery in Nawada) है. रजौली बाईपास के पास चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने रंगे हाथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि रजौली बाईपास में कुछ लोगों के द्वारा चुंगी के नाम पर वाहनों से राशि की जबरन वसूली की जा रही है, वहीं, नहीं देने पर मारपीट भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में ट्रकों से अवैध वसूली करते 3 सैप जवान गिरफ्तार, 12 हजार रुपया कैश बरामद

चूंगी के नाम पर अवैध वसूली: सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया, ''सूचना के आलोक में सोमवार की देर रात्रि एक ऑपरेशन लांच किया गया. उसके तहत पूरी तरह से घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इस दौरान चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करते रंगे हाथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से नगर परिषद नवादा के नाम की पर्ची भी बरामद की गई है. पकड़े गए लोगों के पास से तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में 300, 200 और 100 की रसीद मिली है. बड़ी संख्या में कटी हुई रसीद भी बरामद किया गया है, जिससे आकलन लगाया जा सकता है कि लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई है.''

रंगे हाथों 6 शातिर गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के क्रम में वसूली कराने वाले कई के नाम भी आए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुंगी केवल निर्धारित दर और निर्धारित स्थल पर केवल प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा ही ली जा सकती है. सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए 6 लोगों को जेल भेजा गया है.

पुलिस ने सभी को भेजा जेल: गिरफ्तार लोगों में विकास कुमार, सुमन कुमार, नवीन कुमार, श्रीराम कुमार, कारू कुमार और नीलेश कुमार शामिल है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि रजौली स्टैंड का दिसंबर माह से लेकर मार्च 2023 तक के लिए 18 लाख रुपया का टेंडर हुआ था. इसी टेंडर के तहत चुंगी की वसूली की जा रही थी.

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पटना-रांची एनएच 31 पर पुलिस ने अवैध वसूली करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया (6 arrested for illegal recovery in Nawada) है. रजौली बाईपास के पास चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने रंगे हाथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि रजौली बाईपास में कुछ लोगों के द्वारा चुंगी के नाम पर वाहनों से राशि की जबरन वसूली की जा रही है, वहीं, नहीं देने पर मारपीट भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में ट्रकों से अवैध वसूली करते 3 सैप जवान गिरफ्तार, 12 हजार रुपया कैश बरामद

चूंगी के नाम पर अवैध वसूली: सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया, ''सूचना के आलोक में सोमवार की देर रात्रि एक ऑपरेशन लांच किया गया. उसके तहत पूरी तरह से घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इस दौरान चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करते रंगे हाथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से नगर परिषद नवादा के नाम की पर्ची भी बरामद की गई है. पकड़े गए लोगों के पास से तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में 300, 200 और 100 की रसीद मिली है. बड़ी संख्या में कटी हुई रसीद भी बरामद किया गया है, जिससे आकलन लगाया जा सकता है कि लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई है.''

रंगे हाथों 6 शातिर गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के क्रम में वसूली कराने वाले कई के नाम भी आए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुंगी केवल निर्धारित दर और निर्धारित स्थल पर केवल प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा ही ली जा सकती है. सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए 6 लोगों को जेल भेजा गया है.

पुलिस ने सभी को भेजा जेल: गिरफ्तार लोगों में विकास कुमार, सुमन कुमार, नवीन कुमार, श्रीराम कुमार, कारू कुमार और नीलेश कुमार शामिल है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि रजौली स्टैंड का दिसंबर माह से लेकर मार्च 2023 तक के लिए 18 लाख रुपया का टेंडर हुआ था. इसी टेंडर के तहत चुंगी की वसूली की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.