नवादा: बिहार के नवादा में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Nawada) मामले में एसपी डॉ गौरव मंगला ने कार्रवाई की है. एसपी ने नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और उनके दो सहयोगियों को निलंबित कर दिया है. रजौली के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को फिलहाल नगर थाना का कमान दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सराण में अवैध बालू खनन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, सैकड़ों घनफीट बालू जब्त
बालू के अवैध खनन मामले में एसपी की कार्रवाई: बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नगर के खरीदी बिगहा इलाके से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को नगर थाना की पुलिस द्वारा जब्त किया गया था. उक्त ट्रैक्टर को नगर थाना परिसर में रखा गया था. इसी रात को जब्त ट्रैक्टर थाने से गायब हो गया. यूं कहें तो ट्रैक्टर को लेकर मालिक और चालक भाग गया या भगा दिया गया. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. कहा जा रहा है की ट्रैक्टर को भागने के पहले बड़ा खेल हुआ है.
थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित: थाना से ट्रैक्टर गायब होने का मामला एसपी के संज्ञान में आया. इसके बाद एसपी ने मामले की जांच करवाई, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. डीएसपी सदर उपेंद्र प्रसाद और नवादा अंचल के इंस्पेक्टर नेयाज अहमद द्वारा जांच में आरोपों की पुष्टि हुई. जांच में यह बात सामने आई कि एएसआई रामानंद यादव द्वारा ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जिसे थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की सहमति से लेखक पदाधिकारी (मुंशी) एएसआई रघुवीर सहनी ने थाने से छोड़ दिया. जिसके बाद तीनों के निलंबन की कार्रवाई की गई.
लगातार हो रहा बालू का अवैध खनन: बता दें कि जिले में 1 जनवरी 2022 से ही बालू का खनन बंद है, लेकिन उसके बाद भी जिले में धड़ल्ले से बालू का खनन और परिवहन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले जब्त दो बालू लदा ट्रक को भगाने के मामले में रोह के थानाध्यक्ष रवि भूषण, दो चौकीदार, ओडी अफसर, संतरी ड्यूटी पर रहे पुलिस जवान समेत कुल 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था. उक्त घटना के कुछ दिनों बाद ही नगर थाना में घटना की पुनरावृति हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना में टापू बनाकर हो रहा था बालू का अवैध खनन, दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर फायरिंग और आगजनी