ETV Bharat / state

नालंदा में युवक को मारी गोली, मामूली विवाद में हुई गोलीबारी

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 8:01 PM IST

नालंदा में मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक को गोली मार (Youth shot in Nalanda) दी. इसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोलीबारी के अलावा रोड़ेबाजी भी की गई. इसमें भी तीन लोग घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में युवक को मारी गोली
नालंदा में युवक को मारी गोली

नालंदा: बिहार के नालंदा में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल (Youth injured in firing in Nalanda ) हो गया. मामूली विवाद में गोलीबारी और रोड़ेबाजी की घटना सामने आई है. रोड़ेबाजी में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटन के रहुई थाना क्षेत्र के इंदवास गांव की है. यहां मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने जमकर गोलीबारी और मारपीट की.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, सोशल मीडिया पर दबंग का वीडियो वायरल

रोड़ेबाजी में तीन लोग घायलः इस गोलीबारी की घटना में जहां एक युवक को गोली लग गई. इसके अलावा रोड़ेबाजी में भी तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में जख्मी सूरज कुमार की पत्नी ने बताया कि इनके रिश्तेदार बाजार से परीक्षा का फॉर्म भर कर जा रहे थे. तभी रास्ते में कुछ लोग स्नान कर रहे थे और स्नान करने के दौरान पानी की छींटा फॉर्म भर कर जा रही बच्ची के ऊपर पड़ गया. इसी पानी के छींटे के विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई.

पानी का छींटा पड़ जाने के विवाद में हुई गोलीबारीः इसी बात को लेकर जब बच्ची ने आपबीती अपने घर में सुनाया तो मामला पूरी तरह से बढ़ गया. उसके बाद मारपीट और जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान दबंगों ने करीब आठ राउंड गोलियां चलाई व रोड़ेबाजी भी की. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि रोड़ेबाजी में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. हालांकि इसके कुछ घंटे पूर्व में भी मारपीट हुई थी. इसके बाद रहुई थाना अध्यक्ष की तरफ से पहल करते हुए मामले को शांत कराकर समझौता भी कराया गया था.

पुलिस के समझाकर जाने के बाद फिर हुई गोलीबारीः बताया जाता है कि एक राउंड पहले भी मारपीट हो चुकी थी. पुलिस ने आकर दोनों पक्ष को समझाया और समझौता कराया दिया. इसके बाद के बाद फिर से पुलिस के जाते ही रोड़ेबाजी और गोलीबारी शुरू हो गई. इसी दौरान एक गोली सूरज कुमार को भी लग गई. इस मामले में रहुई थाना पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल (Youth injured in firing in Nalanda ) हो गया. मामूली विवाद में गोलीबारी और रोड़ेबाजी की घटना सामने आई है. रोड़ेबाजी में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटन के रहुई थाना क्षेत्र के इंदवास गांव की है. यहां मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने जमकर गोलीबारी और मारपीट की.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, सोशल मीडिया पर दबंग का वीडियो वायरल

रोड़ेबाजी में तीन लोग घायलः इस गोलीबारी की घटना में जहां एक युवक को गोली लग गई. इसके अलावा रोड़ेबाजी में भी तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में जख्मी सूरज कुमार की पत्नी ने बताया कि इनके रिश्तेदार बाजार से परीक्षा का फॉर्म भर कर जा रहे थे. तभी रास्ते में कुछ लोग स्नान कर रहे थे और स्नान करने के दौरान पानी की छींटा फॉर्म भर कर जा रही बच्ची के ऊपर पड़ गया. इसी पानी के छींटे के विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई.

पानी का छींटा पड़ जाने के विवाद में हुई गोलीबारीः इसी बात को लेकर जब बच्ची ने आपबीती अपने घर में सुनाया तो मामला पूरी तरह से बढ़ गया. उसके बाद मारपीट और जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान दबंगों ने करीब आठ राउंड गोलियां चलाई व रोड़ेबाजी भी की. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि रोड़ेबाजी में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. हालांकि इसके कुछ घंटे पूर्व में भी मारपीट हुई थी. इसके बाद रहुई थाना अध्यक्ष की तरफ से पहल करते हुए मामले को शांत कराकर समझौता भी कराया गया था.

पुलिस के समझाकर जाने के बाद फिर हुई गोलीबारीः बताया जाता है कि एक राउंड पहले भी मारपीट हो चुकी थी. पुलिस ने आकर दोनों पक्ष को समझाया और समझौता कराया दिया. इसके बाद के बाद फिर से पुलिस के जाते ही रोड़ेबाजी और गोलीबारी शुरू हो गई. इसी दौरान एक गोली सूरज कुमार को भी लग गई. इस मामले में रहुई थाना पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.