नालंदा: बिहार के नालंदा में एक प्रेमी जोड़े (Lover couple caught in Nalanda) की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला चंडी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव का है. जहां एक आशिक अपनी माशूका से मिलने उसके घर पहुंचा था. प्रेमी और प्रेमिका एक कमरे में चले गये. तभी कमरे के दरवाजे पर घर के लोगों ने दस्तक दे दी. दोनों को एक साथ देखकर घर घर वाले दंग रहे गए. फिर घर के सदस्यों से उसे पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी गई.
ये भी पढ़ें : Nalanda Crime: अपहरण मामले में महिला बच्चा चोर गिरफ्तार, 6 साल की मासूम बरामद
लवर्स भीड़ से शादी की लगाने लगे गुहार : बेसब्र आशिक आपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतना आतूर हो गया कि वह उससे मिलने पहुंच गया. रूपसपुर गांव निवासी रामाधार रविदास का पुत्र इंदल कुमार प्रेमिका से मिले अभी कुछ ही देर हुआ था कि घर वालों ने उसे पकड़ लिया. प्रेमी-प्रेमिका के पकड़े जाने की खबर पूरे गांव में फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की भीड़ देखते ही दोनों लवर्स ग्रामीण से शादी करवा देने के गुहार लगाने लगे.
पंच ने सुनाया शादी का फरमान: गांव में प्रेमी-प्रेमिका के पकड़ने जाने के बाद पंचायत बुलाई गई. जिसमें यह निर्णय लिया कि जब दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते है. लड़का और लड़की भी लोगों से शादी की गुहार लगा रही है तो पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फरमान सुनाया. उसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में संत रविदास की प्रतिमा के सामने दोनों की शादी करा दी गई. इस तरह की शादी आजकल बिहार में जैसे आम बात हो गयी है.