ETV Bharat / state

नालंदा में नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं होती रहता है.

Youth dies due to drowning
डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:33 PM IST

नालंदा(अस्थावां): जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव के पास जिराइन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जगाय गांव निवासी गौतम कुमार के 25 वर्षीय पुत्र गूंजन कुमार के रूप में हुई है.

युवक की हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि गूंजन के नाना का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. इसलिए वह श्राद्ध कर्म में नानी घर धोबी बीघा में आया था. दाह संस्कार के बाद सुबह परिजनों के साथ वह पीपल के पेड़ में पानी देने के लिये जिराइन नदी के पास पहुंचा था. गुंजन नदी में स्नान करने गया तो वह पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख लोगों ने पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रेफरल अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. आस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्थावां थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नालंदा(अस्थावां): जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव के पास जिराइन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जगाय गांव निवासी गौतम कुमार के 25 वर्षीय पुत्र गूंजन कुमार के रूप में हुई है.

युवक की हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि गूंजन के नाना का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. इसलिए वह श्राद्ध कर्म में नानी घर धोबी बीघा में आया था. दाह संस्कार के बाद सुबह परिजनों के साथ वह पीपल के पेड़ में पानी देने के लिये जिराइन नदी के पास पहुंचा था. गुंजन नदी में स्नान करने गया तो वह पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख लोगों ने पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रेफरल अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. आस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्थावां थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.