ETV Bharat / state

Bihar News: ससुराल गए युवक को बंधक बनाकर पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर पीटा, पति ने लगाए गंभीर आरोप - ETV Bharat News

बिहार के नालंदा में युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप ( young man accused his wife for beating) लगाया है. लड़के का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया था. ससुराल वाले उससे पैसे की मांग करते थे. उसने जब पैसा देने से इंकार किया तो उसकी पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:53 PM IST

युवक ने पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप

नालंदा: नालंदा के युवक को पत्नी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर बंधक बना लिया और तीन दिनों तक बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से जख्मी युवक इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर गांव की है. पीड़ित युवक नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी स्व. विजय प्रसाद का पुत्र है. घटना के संबंध में पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि वह दिल्ली में सिविल डिफेंस में नौकरी करता है और 3 मई को छोटी साली की शादी में उसे बुलाया गया था.

ये भी पढ़ेंः Video: बीच चौराहे पर पिट गया सोनू डॉन.. लड़ाई छुड़ाने पर चला दी थी गोली

पत्नी, सालीऔर सास पर लगाया मारपीट का आरोपः विकास ने बताया कि इसके बाद वह दो मई को अपने ससुराल पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र लखीपुर गांव पहुंचा था. इसके बाद पत्नी, सास और एक साली के साथ 10 से 12 अज्ञात युवकों ने मुझे लाठी डंडे से जमकर पीटा. साथ ही हत्या करने की भी कोशिश की. वह किसी तरह से बच बचाकर वहां से भागा और सीधा बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा. उसने बताया कि ससुराल वालों ने मेरे दीदी और जीजा जी को फोन कर धमकी भी दी कि आपके भाई को काटकर गंगा में फेंक देंगे.

"दिल्ली में सिविल डिफेंस में नौकरी करता हूं और 3 मई को छोटी साली की शादी में मुझे बुलाया गया था. दो मई को अपने ससुराल पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र लखीपुर गांव पहुंचा था. इसके बाद पत्नी, सास और एक साली के साथ 10 से 12 अज्ञात युवकों ने मुझे लाठी डंडे से जमकर पीटा" - विकास कुमार, पीड़ित युवक

2020 में हुई थी शादीः विकास ने आगे यह बताया कि जितने लोग मारने वाले थे उसका चेहरा गमछा से ढका हुआ था. इस वजह से वह पहचान नहीं पाया. युवक की शादी मई 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी. उसके बाद कुछ महीनों तक दोनों के बीच ठीक चला एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. युवक ने बताया कि साली की शादी के लिए ससुराल वाले इससे ₹50,000 डिमांड की थी. जब वह देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई. उसने अपनी पत्नी काजल कुमारी पर दूसरे किसी युवक के साथ फोन पर बात करती है. इस बारे जब पूछा तो मेरे साथ मारपीट की जाने लगी. विकास ने कहा कि मैं इन लोगों को हमेशा पैसे भेजता रहता हूं. इस बार देने से इंकार किया तो पिटाई कर दी.

"मुझे ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है. अगर लिखित शिकायत मिलती है तो जांचकर कार्रवाई करेंगे" - कुणाल चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष, नूरसराय

युवक ने पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप

नालंदा: नालंदा के युवक को पत्नी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर बंधक बना लिया और तीन दिनों तक बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से जख्मी युवक इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर गांव की है. पीड़ित युवक नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी स्व. विजय प्रसाद का पुत्र है. घटना के संबंध में पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि वह दिल्ली में सिविल डिफेंस में नौकरी करता है और 3 मई को छोटी साली की शादी में उसे बुलाया गया था.

ये भी पढ़ेंः Video: बीच चौराहे पर पिट गया सोनू डॉन.. लड़ाई छुड़ाने पर चला दी थी गोली

पत्नी, सालीऔर सास पर लगाया मारपीट का आरोपः विकास ने बताया कि इसके बाद वह दो मई को अपने ससुराल पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र लखीपुर गांव पहुंचा था. इसके बाद पत्नी, सास और एक साली के साथ 10 से 12 अज्ञात युवकों ने मुझे लाठी डंडे से जमकर पीटा. साथ ही हत्या करने की भी कोशिश की. वह किसी तरह से बच बचाकर वहां से भागा और सीधा बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा. उसने बताया कि ससुराल वालों ने मेरे दीदी और जीजा जी को फोन कर धमकी भी दी कि आपके भाई को काटकर गंगा में फेंक देंगे.

"दिल्ली में सिविल डिफेंस में नौकरी करता हूं और 3 मई को छोटी साली की शादी में मुझे बुलाया गया था. दो मई को अपने ससुराल पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र लखीपुर गांव पहुंचा था. इसके बाद पत्नी, सास और एक साली के साथ 10 से 12 अज्ञात युवकों ने मुझे लाठी डंडे से जमकर पीटा" - विकास कुमार, पीड़ित युवक

2020 में हुई थी शादीः विकास ने आगे यह बताया कि जितने लोग मारने वाले थे उसका चेहरा गमछा से ढका हुआ था. इस वजह से वह पहचान नहीं पाया. युवक की शादी मई 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी. उसके बाद कुछ महीनों तक दोनों के बीच ठीक चला एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. युवक ने बताया कि साली की शादी के लिए ससुराल वाले इससे ₹50,000 डिमांड की थी. जब वह देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई. उसने अपनी पत्नी काजल कुमारी पर दूसरे किसी युवक के साथ फोन पर बात करती है. इस बारे जब पूछा तो मेरे साथ मारपीट की जाने लगी. विकास ने कहा कि मैं इन लोगों को हमेशा पैसे भेजता रहता हूं. इस बार देने से इंकार किया तो पिटाई कर दी.

"मुझे ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है. अगर लिखित शिकायत मिलती है तो जांचकर कार्रवाई करेंगे" - कुणाल चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष, नूरसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.