नालंदा (हरनौत): बुधवार को प्रखण्ड सवन्हुआ पंचायत में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से महिला ग्राम सभा का आयोजन कर गांधीजी के सपनों को साकार करते हुए ऐसे सशक्त पंचायत की नींव रखी गई है. जो जमीनी स्तर पर सुशासन के सपने को चरितार्थ करता है. साथ ही महिलाओं की स्थानीय शासन में भागीदारी सुनिश्चित करता है.
"महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रभावित करने वाले मुद्दे यथा स्वास्थ्य, पोषण, घरेलु हिंसा, शिक्षा, आजीविका और अन्य सामाजिक मुद्दों के सम्बन्ध में रिपोर्ट कार्ड बनाने और इनसे जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ‘महिला सभा’ का आयोजन किया गया. जो निश्चित रूप से ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देगा और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रभावित करने वाले मुद्दे की बेहतरी के लिए पंचायत को अग्रसर करेगा"- संतोषी देवी, मुखिया
"पंचायत स्तरीय जेंडर आधारित रिपोर्ट कार्ड और महिला मांग पत्र न्यायसंगत सामाजिक-आर्थिक विकास और लैंगिक समानता को प्राप्त करने के लिए पंचायत में किए जा रहे परिवर्तनकारी दृष्टिकोणों का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. यह सावन्हुआ पंचायत में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता, आजीविका, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है"- रीना यादव, विधान पार्षद
ये भी पढ़ें: वैशाली: लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के कार्यकर्ताओं ने किया हवन-यज्ञ का आयोजन
जन समूह की सक्रीय भागीदारी
कार्यक्रम में नालंदा जिला की विधान पार्षद रीना यादव के साथ-साथ सवानहुआ पंचायत के मुखिया संतोषी देवी, सरपंच मंटू कुमारी के साथ साथ ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के सभी 22 सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में पंचायत के विभिन्न वार्डों से महिलाओं के विशाल जन समूह की सक्रीय भागीदारी देखी गई.