नालंदा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक तरफ जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ बिहार शरीफ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया. एक सप्ताह से चले आ रहे भजन कीर्तन का आज हवन और महाआरती के साथ समापन हुआ. बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.
'पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ'
महिलाओं का कहना है कि वो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के साथ हैं और इस कानून का वो समर्थन कर रहे हैं. इस कानून से देश की एकता और अखंडता में कहीं कोई खतरा नहीं है. पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है. यह कानून देश को तोड़ने वाला नहीं, बल्कि देश को जोड़ने वाला कानून है. भारत के लोगों को किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP की सरकार बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती : सुशील मोदी
'कानून का विरोध पूरी तरह से गलत'
महिलाओं ने कहा कि किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है. इस कानून का विरोध पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि भजन कीर्तन का आयोजन इसलिए किया गया है, ताकि नागरिकता संशोधन कानून का जो विरोध कर रहे हैं, उन्हें भगवान सद्बुद्धि दे.