नालंदा: बिहार के नालंदा में जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत हो गई. जंगली जानवर ने गांव में बोरिंग पर पानी पीने रुकी महिला पर अचानक हमला कर दिया था. रक्षाबंधन पर बहन के आने का इंतजार कर रहे भाई की कलाई सूनी रह गई. राखी बंधवाने की जगह उसे अपनी बहन की अर्थी उठाना पड़ा. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव का है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: बाइक सवार देवर भाभी को ट्रक ने रौंदा, महिला की घटनास्थल पर ही मौत
भाई को राखी बांधने जा रही थी महिला: घटना के संबंध में मृतक महिला के भाई संतोष पासवान ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उसकी बहन इंदु देवी अपने ससुराल बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मपुर गांव से मायके आ रही थी. रामडिहा गांव के पास पानी पीने के लिए वह ई रिक्शा से उतरी थी.
"बहन ससुराल से मेरे घर मुझे राखी बांधने आ रही थी. बीच रास्ते में प्यास लगने पर वह बोरिंग के पास पानी पीने लगी. इतने में जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया. लोगों की सूचना पर मैं वहां पहुंचा तो वह सांस ले रही थी लेकिन थोड़ी देर बाद मौत हो गई"- संतोष पासवान, मृतका का भाई
जंगली सूअर ने बनाया निशाना: मृतक के भाई ने आगे बताया कि उसकी बहन बोरिंग के पास पानी पीने लगी तभी पीछे से जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जैसे ही इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने इलाज के क्रम में महिला को मृत घोषित कर दिया.
पहले भी कई लोगों को काट चुका है जानवर: वहीं, महिला की मौत के बाद इसकी सूचना स्थानीय नूरसराय थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना से एक तरफ जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है जंगली जानवर के आतंक से हमलोग परेशान हैं. अब तक जानवर ने 4 लोगों को अपना शिकार बनाया है, बाकी लोग इलाजरत हैं. स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.