नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. सोमवार रात एक 27 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. महिला दिल्ली से बिहारशरीफ पहुंची थी.
श्राद्ध कर्म में शामिल होने आई थी महिला
बताया जाता है कि महिला अपने परिवार के साथ एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से दिल्ली से नालंदा पहुंची थी. दीपनगर थाना पुलिस के द्वारा इस वाहन को रास्ते में ही रोका गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को बीड़ी श्रमिक अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
प्रशासनिक तत्परता से बचे कई लोग
परिवार के सभी 6 सदस्यों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था, जिसके बाद सोमवार की रात रिपोर्ट आई. इसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत महिला को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया.
पुलिस की तत्परता और लोगों की जागरूकता के कारण कोरोना की चेन बनने से बच गई. अगर गलती से महिला अपने गांव पहुंच जाती तो न जाने और कितने लोग कोरोना के शिकार हो जाते.