ETV Bharat / state

नालंदा में अंधविश्वास ने ली महिला की जान, शर्पदंश की शिकार महिला को इलाज की बजाय कराया झाडफूंक.

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 2:43 PM IST

बिहार के नालंदा जिले में अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली. शर्पदंश की शिकार महिला को झाड फूंक के चक्कर में समय पर इलाज नहीं मिल सका जिससे उसकी मौत हो गई. पढ़े पूरी खबर.....

नालंदा में अंधविश्वास ने ली महिला की जान
नालंदा में अंधविश्वास ने ली महिला की जान

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अंधविश्वास (Superstition in Nalanda district) का मामला सामने आया है. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के गणेश बगीचा का है. जहां शर्पदंश की शिकार महिला (snake bite woman In Nalanda) को इलाज की बजाय झाड फूंक के लिए ले जाने के कारण उनकी मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सुंदर मांझी की पत्नी कोसमी देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचे तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से शुरू किया इलाज, बोला- ठीक कर दूंगा साहब

अंधविश्वास ने ली महिला की जान: एक तरफ जहां विज्ञान नित नए प्रयोग कर लोगों के जीवन को आसान बनाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर नालंदा में अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली. परिजनों ने शर्पदंश की शिकार महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय मनसा माता के मंदिर के पास झाड फूंक कराने में समय नष्ट कर दिया जिसके कारण महिला की मौत हो गई.

"मां बोरा में रखा हुआ गोइठा निकालने के लिए गई. उसी बोरा में सांप बैठा हुआ था जो उसे काट लिया".- मुनार्की देवी, मृतक महिला की बेटी

अस्पताल ले जाने से बच सकती थी जान: शर्पदंश की शिकार महिला को समय रहते इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से उनकी जान बचाई जा सकती थी. गौरतलब है कि अस्पताल में सांप काटने वाले मरीज का मुफ्त में उपचार (Free Treatment In Nalanda Sadar Hospital) होता है. अब तक दर्जनों मरीजों को अस्पताल से इलाज कराकर उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया है फिर भी लौग अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी जान गंवा रहे है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास की हद, किशोर के शव को केले के थंब पर लिटाकर नदी में छोड़ा, घर वालों को उम्मीद हो जाएगा जिंदा

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अंधविश्वास (Superstition in Nalanda district) का मामला सामने आया है. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के गणेश बगीचा का है. जहां शर्पदंश की शिकार महिला (snake bite woman In Nalanda) को इलाज की बजाय झाड फूंक के लिए ले जाने के कारण उनकी मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सुंदर मांझी की पत्नी कोसमी देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचे तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से शुरू किया इलाज, बोला- ठीक कर दूंगा साहब

अंधविश्वास ने ली महिला की जान: एक तरफ जहां विज्ञान नित नए प्रयोग कर लोगों के जीवन को आसान बनाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर नालंदा में अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली. परिजनों ने शर्पदंश की शिकार महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय मनसा माता के मंदिर के पास झाड फूंक कराने में समय नष्ट कर दिया जिसके कारण महिला की मौत हो गई.

"मां बोरा में रखा हुआ गोइठा निकालने के लिए गई. उसी बोरा में सांप बैठा हुआ था जो उसे काट लिया".- मुनार्की देवी, मृतक महिला की बेटी

अस्पताल ले जाने से बच सकती थी जान: शर्पदंश की शिकार महिला को समय रहते इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से उनकी जान बचाई जा सकती थी. गौरतलब है कि अस्पताल में सांप काटने वाले मरीज का मुफ्त में उपचार (Free Treatment In Nalanda Sadar Hospital) होता है. अब तक दर्जनों मरीजों को अस्पताल से इलाज कराकर उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया है फिर भी लौग अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी जान गंवा रहे है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास की हद, किशोर के शव को केले के थंब पर लिटाकर नदी में छोड़ा, घर वालों को उम्मीद हो जाएगा जिंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.