नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) में एक घर से मां बेटी की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. अपराधियों ने दोनों की हत्या की और घर में ताला लगाकर भाग गए. तीन दिन बाद दोनों का शव बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- निजी अस्पताल की मनमानी: ब्लड के लिए मांगे 10 हजार, प्रसव में देरी होने पर नवजात की हुई मौत
घटना दीपनगर थाना (Deepnagar Police station) क्षेत्र के पैंनापुर गांव की है. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद दीपनगर थाना की पुलिस आई और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान स्व. संतोष सिंह की 32 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी और 12 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी के रूप में हुई है. संतोष सिंह की मौत तीन वर्ष पूर्व बीमारी से हो गई थी.
सीमा अपनी सास के साथ रहती थी. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पहले सीमा की सास अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी. घर में सिर्फ मां-बेटी थी. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने 3 दिन पहले ही दोनों की गला दबाकर हत्या की. बुधवार को महिला की सास आई और घर के मेन गेट पर ताला लगा देखा तो उसने काफी देर तक दरबाजा खटखटाया.
जवाब नहीं मिलने पर महिला ने आसपास के लोगों को बुलाया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जब बाहर का दरबाजा तोड़ा गया तो घर में मां और बेटी का शव मिला. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि शुरुआती जांच में मामला जमीन विवाद के कारण हत्या का बताया जा रहा है. जांच के बाद ही मामले का सही कारण पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में बाढ़ राहत सामग्री के लिए आपस में भिड़े लोग, जमकर चले लाठी डंडे