नालंदा: लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन शनिवार को राजगीर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचे. जहां उन्होंने फैक्ट्री का जायजा लिया और जल संचयन की प्रशंसा की.
मंत्री का स्वागत फैक्ट्री के महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने किया. मंत्री को प्रतिरक्षा सामग्रियों के उत्पादन गतिविधियों की जानकारी दी गई. इस मौके पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने देश की रक्षा के लिए गोला-बारूद का उत्पादन करने वाले इस प्रतिष्ठान के समस्त कार्मिकों और अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी.
उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा निर्मित वर्षा जल संरक्षण जलाशय के अवलोकन के बाद कहा कि बडे़ पैमाने पर वर्षा जल संरक्षण के लिए बनाए गए जलाशय के कारण निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ा है. किसानों को सिंचाई के लिए भी संसाधन मिला है.
इस दौरान आयुध निर्माणी नालंदा के अपर महाप्रबंधक ए.के. सिंह, सुनील सप्रे, उप महाप्रबंधक हितेश, सुरक्षा अधिकारी दिलीप शेखर, सहायक निदेशक एल.एम. खाखा और बिहार सरकार के लधु जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.