ETV Bharat / state

नालंदा: बाढ़ के बाद जलजमाव से जूझ रहे लोग, महामारी फैलने का सता रहा डर

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:09 AM IST

बिहारशरीफ के देवी सराय में बाढ़ का पानी अब तक जमा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Nalanda

नालंदा: बिहारशरीफ के देवी सराय में बाढ़ का पानी अब तक जमा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं, पानी के गंदा होने और पानी से बदबू आने के कारण गंभीर बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

'समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं'
बता दें कि जिले में पिछले महीने में बाढ़ के आने के कारण अभी भी कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए वे लोग प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन लोगों की समस्या की ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. थक हारकर लोग खुद चंदा इकट्ठा कर मोटर पंप से पानी निकाल रहे हैं. बताया जाता है कि अभी कई इलाकों में 3 से 4 फीट पानी लगा हुआ है.

बाढ़ के बाद जलजमाव से परेशान हैं लोग

प्रशासन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर हमलोग सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे. साथ ही मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के सामने अपनी बात को रखने का काम करेंगे.

नालंदा: बिहारशरीफ के देवी सराय में बाढ़ का पानी अब तक जमा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं, पानी के गंदा होने और पानी से बदबू आने के कारण गंभीर बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

'समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं'
बता दें कि जिले में पिछले महीने में बाढ़ के आने के कारण अभी भी कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए वे लोग प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन लोगों की समस्या की ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. थक हारकर लोग खुद चंदा इकट्ठा कर मोटर पंप से पानी निकाल रहे हैं. बताया जाता है कि अभी कई इलाकों में 3 से 4 फीट पानी लगा हुआ है.

बाढ़ के बाद जलजमाव से परेशान हैं लोग

प्रशासन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर हमलोग सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे. साथ ही मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के सामने अपनी बात को रखने का काम करेंगे.

Intro:नालंदा। नालंदा जिला में विगत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आई भीषण बाढ़ का असर अब भी कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। बाढ़ का पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा । आने जाने से लेकर गंभीर बीमारी होने का खतरा भी मंडरा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी इन लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है। नतीजतन लोग आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं । बाढ़ का पानी नहीं निकलने पर लोगों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
बिहार शरीफ शहर के देवी सराय में पंचाने नदी का पानी अब तक जमा है जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन आने जाने में जहां दिक्कत हो रहा है वहीं पानी से बदबू आने और पानी के गंदा हो जाने के कारण गंभीर बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है।


Body:स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए वे लोग प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाया लेकिन उन लोगों की एक ना सुनी गई। थक हारकर वे लोग खुद पानी निकालने के लिए चंदा इकट्ठा किए मोटर पंप को लगाया गया, डीजल की व्यवस्था की गई और दिन रात एक कर पानी निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन पानी के अधिक रहने के कारण और खर्च अधिक हो जाने के कारण पानी नहीं निकल पाया है। जिसके कारण अब भी करीब तीन से चार फीट पानी इलाके में जमा है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर वे लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे । मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के सामने अपनी बात को रखने का काम करेंगे।
बाइट। इंदु देवी स्थानीय नागरिक
बाइट। सोनू कुमार, स्थानीय नागरिक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.