नालंदाः बिहार के नालंदा में बर्थडे के मौके पर जानलेवा सेलिब्रेशन करने का प्रचलन शुरू हो गया है. जहां जन्मदिन के मौके पर सनकी दोस्त बर्थडे ब्वॉय की पहले तो बेल्ट से जमकर पिटाई (Birthday Boy Beaten With Belt In Nalanda) करते हैं और उसके बाद सब मिलकर पार्टी करते हैं, इस मामले का एक वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस को अभी इस मामले की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: मारपीट के इरादे से आया था युवक, लोगों ने ट्रैक्टर के डाले से बांधकर की कुटाई
जानलेवा परंपरा की हो रही शुरूआतः बताया जाता है कि वायरल वीडियो नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र (Laheri police station) का है. लेकिन कहां और कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक हंसी मजाक में एक लड़के को बेल्ट से पीट रहे हैं, पिटाई से बचने के लिए युवक कमरे में इधर-उधर भाग रहा है. साथ ही वहां म्यूजिक भी बज रहा है, एक कमरे में केक भी रखा हुआ है. देखने से ऐसा लगता है कि कमरा शहर के किसी होटल का है.
युवा वर्ग दे रहे बर्थ-डे बंप को बढ़ावाः दरअसल जिले में कुछ सालों से जानलेवा प्रचलन ‘बर्थ-डे बंप’ जोर पकड़ रहा है. इस प्रचलन में जन्मदिन के मौके पर जितनी उम्र होती है, उतने बेल्ट बर्थ-डे ब्वॉय को सनकी दोस्त मारते हैं. किशोर और युवा वर्ग के लोग बर्थ-डे बंप को बढ़ावा दे रहे हैं. कभी-कभार ज्यादा पिटाई से बर्थ-डे ब्वॉय जख्मी भी हो जाता है. करीब एक साल पहले भी अस्थावां थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था. जांच में मामला बर्थ-डे बंप का निकला था, जिसके बाद बांड भराकर हिरासत में लिए गए युवाओं को रिहा कर दिया गया था.
पहले भी सामने आया था ऐसा मामलाः सूत्रों की मानें तो जिले के होटलों में युवा लड़के इस तरह की पार्टी का आयोजन करते हैं. बर्थ-डे ब्वॉय की जितनी उम्र होती है, उतना बेल्ट उसे सनकी दोस्त मारते हैं. मारपीट के बाद पार्टी मनाई जाती है. कभी-कभार पिटाई से बर्थ-डे ब्वॉय जख्मी हो जाता है. जिसके बाद मामला सामने आता है और फिर पुलिस उस पर कार्रवाई करती है, हालांकि सोमवार को हुई इस घटना के बारे में पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो से ये साफ जाहिर होता है कि नालंदा में किसी के बर्थ डे पर इस तरह की जानलेवा परंपरा की शरूआत हो चुकी है, जिस पर वक्त रहते रोक नहीं लगाया गया तो वो घातक सिद्ध हो सकता है.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है....