ETV Bharat / state

Nalanda Violence Case: 'हमारी गैर मौजूदगी में भगवान की मूर्ति अखाड़ा पहुंचा दी गई, सरकार की नीयत में खोट' - मणिराम अखाड़ा

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस शोभायात्रा को प्रशासन ने रोक कर रखा है, वैशाख पूर्णिमा के मौके पर आज हम उसे मणिराम अखाड़ा पहुंचाने जा रहे थे. लेकिन हमारे जाने से पहले ही प्रशासन ने सुबह सात बजे शोभायात्रा अखाड़ा पहुंचा दिया. क्या अपने गृह जिला नालंदा में भी नीतीश कुमार सुरक्षा नहीं दे सकते हैं?

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : May 5, 2023, 2:39 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नालंदा हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है और तीखे सवाल कर रही है. इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नालंदा दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले बार जब हम नालंदा गए थे तब ही हमने कहा था कि हिंदुओं की आस्था में चोट की गई. शोभायात्रा में भगवान राम, मां जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति को बाबा मणिराम अखाड़ा पर पहुंचाना था, ये हर साल की परंपरा रही है. लेकिन उसको रोककर रखा गया.

पढ़ें- Nalanda Violence Case: सवा महीने से नालंदा में लागू धारा 144 को CM नीतीश हटा नहीं पाए- सम्राट चौधरी

विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि हमने फैसला लिया कि वैशाख पूर्णिमा के मौके पर रोकी गई रथ को उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. हम पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इसको लेकर जिलाधिकारी और एसपी से भी हमारी बात हुई. लेकिन पता चला कि सभी मूर्तियों को सुबह 7:00 बजे ही पहुंचा दिया गया. क्या प्रशासन बहुसंख्यक हिंदुओं की आस्था को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है. प्रतिपक्ष का संविधान के तहत अपना अधिकार और सम्मान है. हम वहां सामाजिक सद्भाव, लोगों को मिलाने के लिए जा रहे थे लेकिन बहुसंख्यकों को अपमानित कर सरकार क्या संदेश देना चाहती है.

"क्या तुष्टिकरण की राजनीति से राज्य की सत्ता चल सकती है? एक पक्षीय व्यवस्था से क्या सरकार चलेगी. हमें लोगों का फोन आ रहा है. बाबा मणिराम अखाड़ा में जाकर दर्शन करेंगे. प्रशासनिक अराजकता बनी हुई है. जिन लोगों को आप लोगों ने झूठे मुकदमे में फंसाया है, आस्था पर चोट किया है उनसे मुलाकात कर उनको समझाने का काम करेंगे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बजरंग दल को बैन किए जाने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष: वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा बजरंग दल को बैन किए जाने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रावण भी बजरंगबली को कैद करने के लिए चला था और बजरंगबली को कैद करने की जगह पर खुद की लंका को जला बैठा. प्रशासन ने जो अपने लंका रूपी साम्राज्य को बनाया है, जिस दिन यह प्रतिबंध लगाएंगे उनकी लंका जल जाएगी और यह लोग कहीं दिखाई नहीं देंगे.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नालंदा हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है और तीखे सवाल कर रही है. इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नालंदा दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले बार जब हम नालंदा गए थे तब ही हमने कहा था कि हिंदुओं की आस्था में चोट की गई. शोभायात्रा में भगवान राम, मां जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति को बाबा मणिराम अखाड़ा पर पहुंचाना था, ये हर साल की परंपरा रही है. लेकिन उसको रोककर रखा गया.

पढ़ें- Nalanda Violence Case: सवा महीने से नालंदा में लागू धारा 144 को CM नीतीश हटा नहीं पाए- सम्राट चौधरी

विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि हमने फैसला लिया कि वैशाख पूर्णिमा के मौके पर रोकी गई रथ को उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. हम पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इसको लेकर जिलाधिकारी और एसपी से भी हमारी बात हुई. लेकिन पता चला कि सभी मूर्तियों को सुबह 7:00 बजे ही पहुंचा दिया गया. क्या प्रशासन बहुसंख्यक हिंदुओं की आस्था को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है. प्रतिपक्ष का संविधान के तहत अपना अधिकार और सम्मान है. हम वहां सामाजिक सद्भाव, लोगों को मिलाने के लिए जा रहे थे लेकिन बहुसंख्यकों को अपमानित कर सरकार क्या संदेश देना चाहती है.

"क्या तुष्टिकरण की राजनीति से राज्य की सत्ता चल सकती है? एक पक्षीय व्यवस्था से क्या सरकार चलेगी. हमें लोगों का फोन आ रहा है. बाबा मणिराम अखाड़ा में जाकर दर्शन करेंगे. प्रशासनिक अराजकता बनी हुई है. जिन लोगों को आप लोगों ने झूठे मुकदमे में फंसाया है, आस्था पर चोट किया है उनसे मुलाकात कर उनको समझाने का काम करेंगे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बजरंग दल को बैन किए जाने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष: वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा बजरंग दल को बैन किए जाने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रावण भी बजरंगबली को कैद करने के लिए चला था और बजरंगबली को कैद करने की जगह पर खुद की लंका को जला बैठा. प्रशासन ने जो अपने लंका रूपी साम्राज्य को बनाया है, जिस दिन यह प्रतिबंध लगाएंगे उनकी लंका जल जाएगी और यह लोग कहीं दिखाई नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.