नालंदा: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करवाने के लिए राज्य सरकार लगातार निर्देश दे रही है. इसी कड़ी में नालंदा जिला प्रशासन ने बिहार शरीफ के बाजार समिति प्रांगण में किसान और सब्जी विक्रेताओं की लगने वाली भीड़ को कम कराने के लिए मंडी को दीपनगर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया. हालांकि, इस दौरान पुलिस को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा. स्टेडियम में मंडी के खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
'केवल थोक विक्रेताओं के लिए है मंडी'
बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेताओं की परेशानी को देखते हुए थोक विक्रेताओं के लिए दीपनगर स्टेडियम को चयनित किया गया था. यहां से खुदरा व्यापारी सब्जी को लेकर शहर को मोहल्ले में घूम-घूमकर सब्जी बेचने का काम करेंगे. स्टेडियम अलॉट होने के बाद जगह के लिए व्यापारी आपाधापी करने लगे. जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंधन हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को अपने नियंत्रण में कर लिया.
पुलिस बल प्रयोग से किसान परेशान
वहीं, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं होता देख मौके पर तैनात पुलिस ने बल प्रयोग किया. जिससे कई किसान परेशान दिखे. किसानों का कहना था कि हम इस आपदा के काल में भी खुद और समाज के लिए बाहर निकल कर आए हैं. अगर हम सब्जी नहीं बेचेंगें तो हमारे साथ-साथ बाजार के लोग भी भूखे रहेंगे. किसानों का कहना था कि एक तो पहले से कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल है. ऊपर से पुलिस की कार्रवाई से लोग और दहशत में हैं. वहीं, इस मामले पर पुलिस कप्तान ने बताया कि बाजार को स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है. पहले दिन होने के कारण कुछ लोगों को परेशानी जरूर हुई है. हरहाल में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा.