नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें 2 लोगों की डूबने से मौत (3 People Died In Nalanda) हो गई. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें-नालंदा में सड़क हादसाः ससुराल से लौट रहे सब इंसपेक्टर की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौतः पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station ) के देवधा इलाके की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया है. मृतक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र भरावपर मोहल्ला निवासी कारू महतो के रूप में हुई है. कारू महतो रात को मूर्ति विसर्जन करने गए थे और अहले सुबह रेलवे ट्रैक किनारे उनका शव पड़ा था.
लापता युवक का ससुराल में मौतः दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के समीप गोइठवा नदी के पास की है, जहां एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के महाकार बीघा गांव निवासी राम प्रवेश महतो के (32) वर्षीय पुत्र वीरू महतो के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरू महतो अपने ससुराल ट्रेक्टर लेकर खेत जुताई के लिए आया हुआ था. वह बीती शाम से ही लापता था.
डूबने से वार्ड सदस्य के पुत्र की मौतः तीसरी घटना बेन थाना क्षेत्र के वभनीवां गांव का है, जहां 48 घंटे से लापता युवक का शव मंगलवार को पईन से बरामद किया गया. मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के बड़ी आंट गांव निवासी वार्ड सदस्य छोटू रविदास के (25) वर्षीय पुत्र चीकू रविदास के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसा प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का स्पष्ट कारण पता चलेगा.
इन्हें भी पढ़ें-नालंदा में रिश्तों का कत्ल: चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला, शव को तालाब में फेंका