ETV Bharat / state

नालंदा: ATM कार्ड बदलने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 61 कार्ड जब्त - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा जिले में आए दिन जालसाजी के मामले पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह का है (gang changing ATM cards) इस गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए हैं (Two members of gang arrested). इनके पास से 61 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के दोनों सदस्य
पुलिस की गिरफ्त में एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के दोनों सदस्य
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:32 PM IST

नालंदा: जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के लेदुआ पुल के पास पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह (gang changing ATM cards) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है (Two members of gang arrested). गिरफ्तार जालसाजों के पास से एक कार और 61 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं ( 61 ATM cards seized). गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :- नालंदा में हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती

पुलिस दोनों गिरफ्तार जालसाजों से पूछताछ कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये जालसाज कार से आए थे. एचडीएफसी के एटीएम सेंटर के पास बहुत देर से मौजूद थे. वे लोगों से खुद को बैंककर्मी बता रहे थे. रुपये निकालने आए लोगों का एटीएम कार्ड मशीन में चिपक रहा था. उनकी मदद करने का झांसा देकर बदमाश कार्ड बदल रहे थे. लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और अब पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार जालसाजों के नाम कौशल कुमार उर्फ करू और राजा कुमार हैं. दोनों का घर नवादा ज़िले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में है. इनके पास से 61 एटीएम कार्ड और एक चार पहिया वाहन ज़ब्त किया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद इस तरह के कई अपराधों के राज खुलेंगे. ये दोनों अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएंगे.

ये भी पढ़ें :- नालंदा: इंश्योरेंस के पैसों के लिए दर्ज कराया झूठा एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार

नालंदा: जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के लेदुआ पुल के पास पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह (gang changing ATM cards) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है (Two members of gang arrested). गिरफ्तार जालसाजों के पास से एक कार और 61 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं ( 61 ATM cards seized). गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :- नालंदा में हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती

पुलिस दोनों गिरफ्तार जालसाजों से पूछताछ कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये जालसाज कार से आए थे. एचडीएफसी के एटीएम सेंटर के पास बहुत देर से मौजूद थे. वे लोगों से खुद को बैंककर्मी बता रहे थे. रुपये निकालने आए लोगों का एटीएम कार्ड मशीन में चिपक रहा था. उनकी मदद करने का झांसा देकर बदमाश कार्ड बदल रहे थे. लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और अब पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार जालसाजों के नाम कौशल कुमार उर्फ करू और राजा कुमार हैं. दोनों का घर नवादा ज़िले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में है. इनके पास से 61 एटीएम कार्ड और एक चार पहिया वाहन ज़ब्त किया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद इस तरह के कई अपराधों के राज खुलेंगे. ये दोनों अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएंगे.

ये भी पढ़ें :- नालंदा: इंश्योरेंस के पैसों के लिए दर्ज कराया झूठा एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.