नालंदाः गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर गांव के पास एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ऑटो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिसमें 5 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
शादी समारोह में जा रहे थे लोग
घटना के संबंध में गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर सोहसराय बाजार से पकरीबरामा गांव शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान रैतर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो से टक्करा गई. जिससे ऑटो में सवार सभी 9 लोग बीच सड़क पर इधर-उधर बिखर गए और ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
चालक ट्रक छोड़कर फरार
घायलो में एक बच्चा है जो की होश में है. बाकी सभी लोग बेसुध पड़े हैं. पुलिस जल्द से जल्द परिवार वाले से संपर्क करने में जुटी है. ताकि आगे गंभीर मरीजों के रेफर किया जा सके. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल सभी घायलों के परिवारों से संपर्क कर रही है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं.