नालंदा: बिहार में 48 घंटे के अंदर 2 नए कोरोना केस सामने आ गए हैं, जिसके बाद पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 65 से 66 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को जिन दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह मूल रूप से बेगूसराय और नालंदा के रहने वाले हैं. इनकी उम्र 34 और 40 वर्ष बताई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि 29 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया है. इनमें से 28 घर वापस जा चुके हैं एक व्यक्ति को अभी भी सरकारी क्वारेंटाइन केंद्र रखा गया है. एक से दो दिन के अंदर इस व्यक्ति को भी घर जाने की अनुमति मिल जाएगी. प्रधान सचिव संजय कुमार की मानें तो राज्य में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 38 रह गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 7199 सैंपल की जांच की गई है. सोमवार को पांच सौ से अधिक सैंपल की जांच हुई.
- एक नजर में तीन दिन के आंकड़ें -
शनिवार को मिले पॉजिटिव : 4
शुक्रवार को मिले पॉजिटिव : 2
गुरुवार को मिले पॉजिटिव : 19
कोरोना मरीजो का जिलावार आंकड़ा -
जिला मरीज ठीक हुये
सिवान 29 06
मुंगेर 07 06 01 ( मृत्यु)
बेगूसराय 08 01
पटना 05 05
गोपालगंज 03 02
नवादा 03 01
नालन्दा 03 02
सारण 01 01
लखीसराय 01 01
भागलपुर 01 01
कुल 66 29 37 इलाजरत