नालंदा: जिले में परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो और टोटो चालकों के वाहन को जब्त किया गया है, जो कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों का परिचालन कर रहे थे.
परिवहन विभाग ने चलाया अभियान
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ऑटो और टोटो चालकों को लगातार अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने और नंबर प्लेट लगाने की जानकारी दी जा रही थी, लेकिन बावजूद इसके वे लोग सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद आज एक विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई है.
बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को किया गया सीज
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सड़कों पर ऑटो और टोटो वाहन जिनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं है और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों का परिचालन कर रहे थे उन गाड़ियों को पकड़ा गया, उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों में नंबर प्लेट जरूर लगवा ले, इसके अलावा गाड़ी एजेंसी के संचालक को भी बिना नंबर प्लेट के गाड़ी नही देने का निर्देश दिये गये है,
ऑटो चालकों ने किया कार्रवाई का विरोध
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में कार्रवाई और तेज़ से की जाएगी. वहीं, इस अभियान पर ऑटो और टोटो चालकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना पूर्व में सूचना दिये आज यह कार्रवाई की गई है, जिसका सभी ऑटो और टोटो चालक विरोध करते है.